सैकड़ों की संख्या में लामबंद दलितों ने पिता पुत्र को पीट- पीट कर किया घायल , ट्रामा सेंटर रेफर ।

निजी जमीन से सड़क निकालने को लेकर हुआ बवाल प्रधान की भूमिका संदिग्ध । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर ग्राम में शुक्रवार की सुबह पिता पुत्र की गोलबंद हथियारबंद लोगों ने उस समय जबरदस्त पिटाई कर दिया जब वे अपने निजी

निजी जमीन से सड़क निकालने को लेकर हुआ बवाल प्रधान की भूमिका संदिग्ध ।

संजय  उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी   थाना क्षेत्र के  अंतर्गत  तिवारीपुर ग्राम में शुक्रवार की सुबह पिता पुत्र की गोलबंद हथियारबंद लोगों ने उस समय जबरदस्त पिटाई कर दिया जब वे अपने निजी आराजी से होकर निकाले जा रहे सड़क का विरोध करने गए थे ।  पिटाई से घायल पिता-पुत्र को भदोही के एक निजी अस्पताल में  ले जाया गया जहां से डॉक्टरों की सलाह पर पुत्र को ट्रामा सेंटर के लिये  रेफर कर दिया गया

फिर हाल पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच  में जुटी हुई है ।  घटना से गांव में तनाव व्याप्त है ।  बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी जगन्नाथ तिवारी की आराजी नंबर 67 निजी भूमि धरी है बृहस्पतिवार को   ग्राम प्रधान उक्त भूमि धरी मे चकनाली होने की बात कह  सड़क बनवा रहा था जिसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने काम को यह कह कर रुकवा दिया था,

  की पैमाइश के बाद ही  यहां कोई निर्माण कार्य किया जायेगा इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह तिवारीपुर ,भकोड़ा, मानिकपुर आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में दलित बिरादरी के लोग लामबंद होकर लाठी, डंडा ,तलवार, हांकी, भाला, गड़ासा लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे और सड़क निर्माण करना शुरू कर दिए जानकारी होने पर जगन्नाथ तिवारी 65 अपने पुत्र अखिलेश तिवारी 30 के साथ मौके पर पहुंच जब काम रुकवाना चाहे

सैकड़ों की संख्या में लामबंद दलितों ने पिता पुत्र को पीट-  पीट कर किया घायल ,  ट्रामा सेंटर रेफर ।

तो गोल बंद दलितों ने उनकी जबरदस्त पिटाई करना शुरू कर दीया जब बचाव में गांव के अन्य लोग पहुंचे तो हिंसक लोगों ने उन्हें भी ईट पत्थर चला कर खदेड़ दिया । इस बीच सूचना मिलने पर चौरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता पुत्र को भदोही के राजकीय  अस्पताल मे उपचार के लिये  भिजवाया घटना के  बाद काफी संख्या में दलित बिरादरी के लोग जो अपने को भीम आर्मी के कार्यकर्ता बता रहे थे

थाने पर पहुंचे और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने का जोर देकर हंगामा करने लगे फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।  इस  मामले से गांव में तनाव व्याप्त है । वही ग्रामीणो का आरोप है की पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही वर्तमान प्रधान अपने वोट की गणित  फिट करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और गांव में अनावश्यक विवाद पैदा करा कर अपना हित साधने में जुटे है ।

इसीलिये  जब बृहस्पतिवार की शाम पुलिस आकर ग्राम प्रधान को बिना पैमाइस काम ना कराने की हिदायत देकर  गई थी ,  तो फिर शुक्रवार की सुबह कैसे वहां काम शुरू हुआ यह सवालिया निशान खड़ा करता है ।  वही लोगो का  कहना है की पिछली बार इस बस्ती के लोग उक्त प्रधान को वोट नहीं दिए थे  ।

जिससे वह हमेशा  रंजिश रखता  आ रहा है ,  और बराबर वहां बवाल कराने के फिराक में  लगा रहता है , लोगों का कहना है रात्रि में एक मीटिंग बुलाकर ग्राम प्रधान ने दलितों से कहा था कि सुबह अगर तुम लोग सड़क पर मिट्टी डालने का काम पूरा कर दोगे तो मुंह मांगा रुपया दिया जाएगा इसी के परिणामस्वरूप यह बवाल हुआ पुलिस प्रधान की भी भूमिका की जांच कर रही है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel