सहायता के लिए181व 112 पर एवं 1098 पर काल करें बच्चे-जिलिधिकारी ।

सहायता के लिए181व 112 पर एवं 1098 पर काल करें बच्चे-जिलिधिकारी । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही:- प्रोबेशन कार्यालय के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत माधवा विकासखंड औराई मैं बेटियों के मान सम्मान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान का आयोजन किया गया जिलाधिकारी के आदेशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला

सहायता के लिए181व 112 पर एवं 1098 पर काल करें बच्चे-जिलिधिकारी ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही:-

प्रोबेशन कार्यालय के नेतृत्व में आज  ग्राम पंचायत माधवा विकासखंड औराई मैं बेटियों के मान सम्मान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान का आयोजन किया गया जिलाधिकारी के आदेशानुसार  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्ति केंद्र वन स्टॉप सेंटर योजनाओं से संबंधित  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना, निराश्रित महिला पेशन, भारत सरकार द्वारा 181, 112 महिला हेल्प लाइन को एक ही नंबर पर मर्ज कर दिया है महिला अपनी सहायता के लिए 181 या 112 डायल कर सकती है बच्चे अपने सहायता के लिए 1098 चाइल्ड लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

शेषमणि सरोज द्वारा लोकगीत के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सहयोगी संस्था अमन रूलर डेवलपमेंट संसारपुर एवं महिला कल्याण विभाग से संबंधित कर्मचारी महिला महिला एवं जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से विवेक गुप्ता, उपस्थित रहें।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel