भदोही: बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने छेड़ी अनोखी मुहिम, समूचे जनपद में हो रही है सराहना ।

भदोही: बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने छेड़ी अनोखी मुहिम, समूचे जनपद में हो रही है सराहना । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जिले में एक भाई ने अपने बड़े भाई के मृत्यु के बाद एक अनोखी मुहिम छेड़ी है। जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल

भदोही: बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने छेड़ी अनोखी मुहिम, समूचे जनपद में हो रही  है सराहना ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

जिले में एक भाई ने अपने बड़े भाई के मृत्यु के बाद एक अनोखी मुहिम छेड़ी है। जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल बन सकती है। भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के केशवपुर सरपतहा गांव के निवासी अंजनी शुक्ला ने अपने भाई के मृत्यु हो जाने के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिदिन उनके नाम से एक पौधा लगाने का प्रण लिया है।

जिसकी सराहना पूरे जिले में की जा रही है।सरपतहा के रहने वाले अंजनी शुक्ल के बड़े भाई की मृत्यु कैंसर की वजह से 13 जुलाई को हो गई थी। 44 वर्ष की उम्र में बड़े भाई भलाई शुक्ला की मृत्यु हो जाने से वह काफी आहत हुए। काफी दिनों से भलाई शुक्ल कैंसर से लड़ाई लग रहे थे, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाए और 44 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

भलाई शुक्ला जवानी के दिनों से ही छात्र राजनीति में आ गए थे।उन्होंने जिले के ज्ञानपुर स्थित केएनपीजी डिग्री कॉलेज से चुनाव लड़ा जिसके बाद सन 2015 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी भी रहे। जिसके बाद छोटे भाई अंजनी शुक्ला ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिदिन एक पौधे लगाने का प्रण किया ।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

भाई के मृत्यु को 1 महीने बीत गए हैं जिसके बाद उन्होंने अब तक जिले में 200 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण कर चुके हैं उनका कहना है कि बड़े भाई को श्रद्धांजलि देने का इससे बढ़िया तरीका दूसरा कोई नहीं हो सकता था जिससे वह पूरे जीवन हमारे साथ होने की अनुभूति देंगे और उन लगाए गए पौधों से दूसरे को जीवन भी मिल सकेगा।

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel