मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा किया सौ बेड वाले एल-2 कोविड अस्पताल का लोकार्पण

अमेठी। 30 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज, अमेठी में 100 बेड एल-2 कोविड का लोकार्पण किया। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

अमेठी। 30 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज, अमेठी  में 100 बेड एल-2 कोविड का लोकार्पण किया।  उक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, विधायक तिलोई  मयंकेश्वर शरण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।  इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि 4398.46 लाख की लागत से नवनिर्मित जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया गया है।

वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत नवनिर्मित जिला चिकित्सालय में 100 बेड का एल 2 कोविड चिकित्सालय स्थापित एवं क्रियाशील किया गया है। एल2 कोविड चिकित्सालय में कोविड पाजिटिव मरीजों को रखने एवं उनके बेहतर उपचार के लिए 86 बेड आइसोलेशन, 10 आईसीयू बेड वेंटीलेटर सहित तथा 4 आईसीयू हाइफ्लोनेजल कैनुला सहित हैं, जिसमें 50 बेड पर सेंट्रल गैस पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति तथा 50 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर द्वारा ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, 27 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर द्वारा रोगी को ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में कुल 187 पद चिकित्सक, पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत हैं जिसमें से 10 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी तथा 31 कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि एल 2 चिकित्सालय में कार्यरत 5 एनेस्थेटिस्ट व 4 फिजीशियन के साथ अन्य चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टरवार 24 घंटे के लिए लगाई गई है जिनके द्वारा भर्ती रोगियों को उपचार प्रदान किया जा रहा है, चिकित्सालय में पैथोलॉजी की भी जांच की जा रही है, भर्ती रोगियों का एक्स-रे पोर्टेबल मशीन द्वारा बेड पर जाकर किया जा रहा है, हॉस्पिटल में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel