किसान बिल के विरोध में सपा का कलेक्ट्रेट पर धरना ।
अपनी जमीन पर मालिक नहीं, मजदूर बनकर रह जाएगा किसान । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । किसान बिल के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देश पर आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए किसानों एवं श्रमिकों के हितों पर
अपनी जमीन पर मालिक नहीं, मजदूर बनकर रह जाएगा किसान ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
किसान बिल के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देश पर आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए किसानों एवं श्रमिकों के हितों पर आघात पहुंचाने वाले किसी एवं श्रम कानूनों के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से भाजपा सरकार पर हमलावर होकर राज्यपाल महोदया को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष बाल विकास यादव ने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी करने वाला जो कृषि विधेयक भारत सरकार लाई है। उससे किसान अपनी जमीन का मालिक न रहकर मजदूर हो जाएगा ।. कृषि उत्पादन मण्डी की समाप्ति और विधेयक में न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित न होने से किसान अब औनेपौने दामों पर अपनी फसल बेचने को मजबूर होगा ।
गेहूं, धान की फसल को आवश्यक वस्तु अधिनियम से हटाये जाने से किसान को बड़े आढ़तियों और व्यापारिक घरानों की शर्तों पर अपनी फसल बेचना मजबूरी होगी। समाजवादी पार्टी किसानों की आवाज दबने नहीं देगी।
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।श्रम कानून पर बदलाव सही नहीं-पूर्व विधायक ।
पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि संसद से पारित श्रमिक कानून से श्रमिकों के हित बुरी तरह प्रभावित होंगे। अभी तक 100 कर्मचारियों वाले उद्योगों को बिना सरकारी अनुमति छंटनी का अधिकार नहीं था। नया कानून 300 कर्मचारियों वाले उद्योगों को भी जब चाहे छंटनी करने का अधिकार दे रहा है। इससे श्रमिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी, और वे अपनी जायज मांग भी नहीं उठा सकेंगे।
वे उद्योगपतियों के बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रति इन जनविरोधी कानूनों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।भाजपा सरकार श्रमिकों को रोजगार तो दे नहीं पा रही है। उल्टे उनको पूंजी घरानों की दया पर आश्रित बनाने की साजिश कर रही है।
समाजवादी पार्टी इन साजिशों का पुरजोर विरोध करेगी। धरने में राजेंद्र एस बिंद ,हृदय नारायण, बाबा बिंद,मो0हसनैन अंसारी, सर्वेश यादव, जमील अंसारी ,आर बी यादव ,डॉ घनश्याम दास गुप्ता,शकील खां दादा, संतोष यादव ,सरिता बिंद, चेयरमैन खमरिया नंद कुमार मौर्य, पूर्व विधानसभा महासचिव प्रदीप मौर्य,
विनोद कुमार यादव, बृजलाल मौर्या, संत लाल यादव, गिल्लू यादव, इमरान खान, मनोज कनौजिया, संतोष कुमार यादव ,शिव लाल यादव, लव कुश, विजय सोनकर चेयरमैन नई बाजार ,अमित कुमार यादव, स्वतंत्र, रविन्द्र, राहुल यादव, अजय यादव ,रामयज्ञ पाल, बच्चन लाल पाल आदि रहे।

Comment List