सोरांव में चार लुटेरा गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात।प्रयागराज। सोरांव पुलिस द्वारा 04 शातिर लूटेरा गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का MI मो, 4000/रुपया व 01 तमंचा, 02 कारतूस तथा 12 नाजायज देशी बम व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया उप पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 4 युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई एमआई
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
उन्होंने बता या की इनके ऊपर इसके पहले कोई अपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन छोटी मोटी वारदात यह आए दिन करते रहते थे ।
यहां बता दें की कोखराज से हंडिया बाईपास हाईवे परअक्सर लूट और छिन एती की घटनाएं होती रहती हैं पुलिस अधिकांश घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती थी जिससे इनकी गिरफ्तारी भी संभव नहीं हो पाती है।समय-समय पर कोई घटना अगर उच्चाधिकारियों के सज्ञान तक पहुंची तो जरूर गिरफ्तार हो जाते थे। नवाबगंज थरवई उतराव थाना क्षेत्र में यह घटनाएं आए दिन होती है ।हाईवे पर बने ढाबे पर इन लोगो का अड्डा होता है। लोग सायंकाल अब हाईवे पर मोटरसाइकिल से चलने में दहशत करते हैं।
प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की

Comment List