नर्स की लापरवाही से अस्पताल में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस।

नर्स की लापरवाही से अस्पताल में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुर गांव निवासी एक महिला को हंडिया के एक निजी चिकित्सालय में मंगलवार को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया जहां प्रसव के बाद बच्चा बदलने का मामला प्रकाश

नर्स की लापरवाही से अस्पताल में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे   गोपीगंज  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत  केदारपुर गांव निवासी एक महिला को हंडिया के एक निजी चिकित्सालय में मंगलवार को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया जहां प्रसव के बाद बच्चा बदलने का मामला प्रकाश में आया और बुधवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनो पक्ष आपसी सहमति से रजामंद हुए।

जानकारी के मुताबिक केदारपुर निवासी अवधेश शुक्ला की पत्नी रेखा को मंगलवार की शाम को आपरेशन द्वारा बच्ची पैदा हुई। और कुछ देर बाद ही हंडिया के विझौली निवासी अभयराज सिंह की बहू संजू सिंह को बेटा पैदा हुआ। दोनो नवजात को नर्सो ने कुछ देर तक साफ सफाई करने के लिए उनकी मां से दूर रखा गया। जबकि रेखा को बेटी होने की जानकारी दी गई।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

और कुछ घंटे बाद केदारपुर निवासी रेखा देवी को लडका दिया गया। लडका पाने के बाद रेखा के परिजन काफी खुश हुए और सोचे की प्रसव के समय शायद नर्स ने झूठ बोला था। लेकिन देर रात नर्सो को  बच्चा बदल जाने का अहसास हुआ तो तुरंत नवजातों को बदल दी। लेकिन इस हरकत से परिजन काफी नाराज हो गये और सुबह चिकित्सालय पर बच्चा बदले जाने का आरोप लगाने लगे।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

लेकिन मामला बिगडता देख चिकित्सक और परिजनो ने हंडिया थाना में सूचना दी। और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को ध्यान से पुलिस की मौजूदगी में देखा गया। जहां पता चला कि नर्स की थोडी सी गलती से यह बवाल हुआ। हालांकि बाद में केदारपुर निवासी रेखा शुक्ला को बेटी और विझौली  निवासी संजू देवी को लडका सौप दिया गया। दोनो पक्ष और चिकित्सक सहमति से मामला शांत हुआ।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel