अमर साहित्यकार पं.प्रतापनारायण मिश्र को जयन्ती पर दी गयी श्रद्धांजलि

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम कवि पंडित प्रताप नारायण मिश्र की 165वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बेथर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के तमाम साहित्यिक सामाजिक व राजनैतिक लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उपस्थित लोगों को

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम कवि पंडित प्रताप नारायण मिश्र की 165वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बेथर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के तमाम साहित्यिक सामाजिक व राजनैतिक लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता समर में अपनी लेखनी के माध्यम से निराश भारतीय जनमानस में नए उत्साह का संचार करने वाले

महान कवि व साहित्यकार पण्डित प्रताप नारायण मिश्र की जन्मभूमि की मिट्टी का चरण वंदन करने का अवसर पाकर धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि जब हमें गर्व होता है कि हम उस जनपद की मिट्टी में पैदा हुए। जहाँ पंडित प्रताप नारायण मिश्र, निराला, सुमन जैसी साहित्य जगत की महान हस्तियों ने जन्म लिया। सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने प्रताप नारायण मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बचपन मे हाईस्कूल की किताब से मिश्र जी के विषय मंे जानकारी हुई थी कि वह भी हमारे उन्नाव जनपद की मिट्टी के सपूत हैं। आज उनके जन्म भूमि की मिट्टी को प्रणाम करने का

अवसर पाकर मेरा जीवन धन्य हो गया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्य आनन्द अवस्थी ने भी अपने सम्बोधन द्वारा पंडित प्रताप नारायण को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कार्यक्रम को ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवसहांय मिश्र, सोनी शुक्ल, केडी त्रिवेदी, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेश मिश्र, शिवम आजाद, नीरज बाजपेई, प्रकाश चन्द्र मिश्र आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरिसहाय मिश्र मदन ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया। बीडीसी गुड़डू लाडला जिला पंचायत सदस्य अंकित मिश्र राजकुमार सिंह छोटेलाल शुक्ल प्रमोद सिंह सर्वेश सिंह रविसहांय मिश्र राधे

रामकुमार सिंह नीरज बाजपेई कमल वर्मा लल्ले तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंडित प्रताप नारायण मिश्र हाईस्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मिश्र जी के विषय मे जानकारी दी। जिन्हें स्मारक ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया। आल्हा गायक रामलखन तिवारी ने प्रताप नारायण मिश्र रचित वीररस छंद सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को रोमांचित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभग कृषि रक्षा इकाई आंगनवाड़ी विभिन्न संस्थाओं द्वारा विकास बल विकास एवं पुष्टाहार आयुर्वेद आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगो को सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में दी जा रही सुविधाओ के विषय में जानकारी दी।

About The Author: Swatantra Prabhat