
पिस्टल,बाइकें, लैपटॉप, मोबाईल व नगदी समेत 10 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार ।
पिस्टल,बाइकें, लैपटॉप, मोबाईल व नगदी समेत 10 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अंतर्जनपदीय दस हजार के इनामिया लुटेरे को जिले की ऊंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया
पिस्टल,बाइकें, लैपटॉप, मोबाईल व नगदी समेत 10 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अंतर्जनपदीय दस हजार के इनामिया लुटेरे को जिले की ऊंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार शातिर लुटेरे के पास से चोरी की एक अदद ड्रीम योगा बाइक न0 यूपी 70 सीडी 8140 जिसका सही नम्बर यूपी 66 एल 1800 व एक अदद आरटीआर मोटर सायकिल न0 यूपी70 ई एक्स 9530 , पिस्टल व कारतूस 32 बोर तथा एक मैगजीन सहित एच पी कम्पनी का लैपटाप/मोबाइल व 4700 नगदी बरामद हुआ है|
गिरफ्तार लुटेरा जिले के कई थानों मे वांछित चल रहा था| एसपी ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा किया है| पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है|

बताते चले की सोमवार को 6:30 बजे शाम ऊंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रोही गाँव के पास खड़े दस हजार का इनामिया शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा शनी भारती उर्फ शनी देओल पुत्र जोखू लाल भारती निवासी सदरेपुर थाना हंडिया-प्रयागराज बीते 31 जुलाई 2020 को संत कुमार मौर्या पुत्र स्वर्गीय मुंशीलाल मौर्या निवासी अक्षवर थाना ज्ञानपुर का उंज-भीटी बॉर्डर पर अज्ञात तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल लूट ली गई थी।
जिस के संबंध में थाना उंज पर मुकदमा अपराध संख्या 88/20 धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था| पूछताछ मे पुलिस को पता चला की गिरफ्तार शुदा बदमाश सनी भारती उर्फ सनी देओल पुत्र जोखू लाल भारती निवासी सदरेपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के अनुसार बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है।
हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर आदि जनपदों में बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन ,बड़े बड़े संस्थानों ,तथा सुनसान इलाकों में चेन स्नेचिंग मोटरसाइकिल चोरी लूट करने का काम करते हैं ।
दिनांक 31 जुलाई 20 को मैं तथा मेरे गैंग के साथी अंकित दुबे पुत्र राजितराम दुबे निवासी कुकुढ़ा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के साथ मिलकर भीटी बॉर्डर के पास पुल के नीचे से लगभग 8:00-9:00 बजे रात में सुनसान देख कर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट लिए थे।
जो अंकित दूबे के माध्यम से कहीं बेचा गया औरबेचने के बाद मुझे 6,000 रुपये मिला था । जिसमें कुछ खर्च हो गया है और 4700 रुपया शेष बचा हैं । उसने फरार अभियुक्तों का नाम अंकित दुबे पुत्र राजेश दुबे निवासी कुकुड़ा थाना हंडिया-प्रयागराज व सरताज निवासी हंड़िया जनपद प्रयागराज बताया है। वही पुलिस फरार दो अन्य लुटेरों के तलाश मे जुट गई है |

पुलिस ने यह गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद थाना स्थानीय पर मुं०अ०स० 110/ 2020 धारा 397/411/419/420/468 भादवि व मु०अ०संख्या 111/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है । गिरफ्तार लुटेरे को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक भदोही राम बदन सिंह द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में विनोद दुबे प्रभारी स्वाट टीम,(क्राइम ब्रांच)अजय सिंह प्रभारी सर्विसलांस/ इंटेलिजेंस का0 सचिन झां, का0 सर्वेश राय, का0 नरेंद्र सिंह , का0 तूफेल अहमद का0 दीपक यादव, का0 नीरज यादव, का0 सुनील कनौजिया, थानाध्यक्ष राम दरस, हे0का0 कुर्बान अली ,का 0रंजीत सिंह, चालक प्रवेश राय आदि लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List