गंगा नहाने के दौरान कानपुर के चार छात्र डूबे एक की मौत, कोहराम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। कानपुर यशोदा नगर बजरंग चैराहा निवासी एक छात्र शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ साइकिल से पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा नहाने आये थे। जहां नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी को डूबता देख उसे बचाने का प्रयास किया। जिस पर

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। कानपुर यशोदा नगर बजरंग चैराहा निवासी एक छात्र शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ साइकिल से पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा नहाने आये थे। जहां नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी को डूबता देख उसे बचाने का प्रयास किया। जिस पर सभी डूबने लगे। तट पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह तीन को बचा लिया। वहीं एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया।शनिवार सुबह नौबस्ता थाना क्षेत्र के

यशोदा नगर निवासी संजय साहू (19) कोचिंग पढ़ने के बाद अपने तीन साथी अभिषेक गौतम (18), सौरभ वर्मा (18), अनुज पांडे (17) के साथ पुराने यातायात पुल के नीचे साइकिल से गंगा नहाने पहुंचा। नहाने के दौरान संजय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिस पर अभिषेक ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिससे वह भी डूबने लगा। वहीं सौरभ और अनुज भी डूबने लगे। चारों छात्रों को डूबता देख तट पर मौजूद गोताखोरों ने छलांग लगाई और किसी तरह अनुज, सौरभ और अभिषेक को बाहर निकाल कर जाये।

वहीं संजय गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं छात्रांे के डूबने पर तट के किनारे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं स्नान के दौरान मृतक को मोबाइल भी चोरों ने पार कर दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel