सरकार की नीतियों को घेरा: यदुनाथ बब्लू चाय वाले
टांडा अम्बेडकरनगर। सरकार के नीतियों को घेरते हुए टांडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यदुनाथ बब्लू चाय वाले ने कहा कि सरकार के नाकाम रवैये से क्षेत्र की जनता त्रस्त हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार अब रोजगार छीन रही है। मंहगाई की मार झेल रहे गरीब किसान मजदूर हताश है। दिनप्रतिदिन बढ़ते अपराध
टांडा अम्बेडकरनगर। सरकार के नीतियों को घेरते हुए टांडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यदुनाथ बब्लू चाय वाले ने कहा कि सरकार के नाकाम रवैये से क्षेत्र की जनता त्रस्त हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार अब रोजगार छीन रही है। मंहगाई की मार झेल रहे गरीब किसान मजदूर हताश है। दिनप्रतिदिन बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता डरी सहमी है। युवाओं को रोजगार देने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार हवा हवाई साबित हो रही हैं। बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल खाद की मार झेल रहे किसान हैरान है किसान फसल उगाने के बाद सरकार को बेचती है। लेकिन सालो साल किसान को पैसा नही मिल पाता। जिससे किसानों के सामने संकट उत्पन्न होती है। बेरोजगार नौजवान को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार अब उन्हीं की नौकरी छीन रही है। नौजवान बेरोजगार युवा संविदा रोजगार के लिए सरकार नही चुनी है। मौजूदा समय में बहन बेटिया सुरक्षा नही है। बेरोजगार किसान मजदूर शोषितों ने ठाना है। समय आने पर सत्ता में बैठे लोगों को जवाब दिया जायेगा। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसे जुमले बाज सरकार को बेनकाब कर भेजेगी।

Comment List