विद्युत तार गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। खेत में काम कर रही महिला के ऊपर जर्जर विद्युत तार आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।मामला पुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत पल्हरी का है। गोकुलपुर निवासी कल्लो 50 पत्नी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। खेत में काम कर रही महिला के ऊपर जर्जर विद्युत तार आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।
मामला पुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत पल्हरी का है। गोकुलपुर निवासी कल्लो 50 पत्नी गयाप्रसाद लोधी अपने खेत में काम कर रही थी कि अचानक से बिजली का तार गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की हालत नाजुक देखकर ग्रामीणों ने 108 इमरजेंसी सेवा में कॉल कर कर एंबुलेंस से महिला को नजदीकी अस्पताल पुरवा भेजा

गया। तार गिरने की वजह से महिला का दाहिना हाथ कट गया है। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से गोकुलपुरा पल्हरी के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं पर ग्रामीणों का कहना यह है कि लगातार कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा तार व खंभा की मरम्मत नहीं कराई गई लोगों का कहना यह भी है कि खंभे टूटे हुए हैं जिनके कारण तार खेतों में टच होते हैं और आएदिन तार काटकर खेतों में गिरते हैं इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुके हैं बिजली विभाग ने अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया बिजली विभाग के आला अधिकारियों के आंखों पर काला चश्मा लगा हुआ है आखिर कब तक ग्रामीण ऐसे ही परेशान होते रहेंगे और अधिकारियों के काले चश्मे नहीं हटेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat