तहसील दिवस पर प्राप्त 82 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण ।

तहसील दिवस पर प्राप्त 82 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । तहसील दिवस में दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियो के समस्याओं को प्रत्येक दशा में समय सीमा के भीतर त्वरित गति से निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाय, इस कार्य में

तहसील दिवस पर प्राप्त 82 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण ।


ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )


ज्ञानपुर, भदोही  । 

तहसील दिवस में दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियो के समस्याओं को प्रत्येक दशा में समय सीमा के भीतर त्वरित गति से निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाय, इस कार्य में लापरवाही उदासीनता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों को किसी भी कीमत पर वक्शा नही जायेगा।

आज  मंगलवार  को तहसील भदोही में राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोविंद-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने भदोही तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दरम्यान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दी है,

तहसील दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 82 फरियादियों ने अपनी फरियाद की जिसमें 6 फरियादियों के मामलो को तत्काल निस्तारित कर दिया गया, शेष आवेदनो के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभागों के समस्याओं को निस्तारित कर दे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलफ दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है ऐसी स्थित में ग्रामीण अंचलो/दूर दराज से आने वाले फरियादियों को समस्या को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय, यह भी कहे कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक उपस्थित रहकर आने वाले जनता के शिकायतो को सुने तत्पश्चात निवारण कराये,

यह भी कहे कि यदि जनता की समस्याओं को हल कराने में कोई कठिनाई आती है तो उससे अवगत कराये ताकि समय से निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों/कास्तकारों की भूमि सम्बन्धी विवादों में राजस्व/पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से जाकर स्थली जाॅचोंपरान्त ही कार्यवाही करे।

यह भी कहे कि इस कार्य में लापारवाही/शिथिलता बरतने वाले लेखपालों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं जनमानस तक पहुंचाएं

समस्त अधिकारीगण अपने-अपने सौपें गये दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक सक्रियता के साथ रणनिति बनाकर कार्य करें। इस अवसर  विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक  राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel