किला चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश दीक्षित और हमराही कांस्टेबलों का हैवानियत का चेहरा आया सामने

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव पुलिस प्रशासन नगर वासियों से मांगी माफी उन्नाव किला चौकी इंचार्ज पर हैवानियत करने का लगा आरोप जहां चाहते हैं वहां कर देते हैं लाठीचार्ज कल रात मुहर्रम के चलते किला चौकी प्रभारी प्रकाश दीक्षित और पुलिसकर्मियों ने ताजिया को दंडडों से तोड़ा और मासूम बच्चे के पेट पर पुलिसकर्मियों

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव पुलिस प्रशासन नगर वासियों से मांगी माफी उन्नाव किला चौकी इंचार्ज पर हैवानियत करने का लगा आरोप जहां चाहते हैं वहां कर देते हैं लाठीचार्ज कल रात मुहर्रम के चलते किला चौकी प्रभारी प्रकाश दीक्षित और पुलिसकर्मियों ने ताजिया को दंडडों से तोड़ा और मासूम बच्चे के पेट पर पुलिसकर्मियों ने लात मारी पुलिसकर्मियों की हैवानियत हरगिज माफ करने के लायक नहीं

जिससे उन्नाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों में जमकर छाया हुआ है आक्रोश।ऐसा हैवानियत का खेल खेलने वाले किला चौकी इंचार्ज समेत हमराही ओं को तत्काल उत्तर प्रदेश सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कड़ा से कड़ा निर्देश देना चाहिए और तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर देना चाहिए जो मासूम बच्चों के साथ हैवानियत का खेल खेल रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel