
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की तबीयत में सुधार
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की तबीयत में सुधार। स्वतंत्र प्रभात प्रयागराजहरिद्वार कुम्भ की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया। तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। डॉक्टरों के परामर्श
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की तबीयत में सुधार।
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
हरिद्वार कुम्भ की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया। तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। डॉक्टरों के परामर्श पर महंत नरेंद्र गिरि वापस हरिद्वार निरंजनी अखाड़े पहुंचे।
हरिद्वार कुम्भ की तैयारियों को लेकर बीते 26 अगस्त को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हरिद्वार में हुई थी। बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर चर्चा के लिए परिषद की बैठक 27 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ होनी थी। कुछ कारणों से शुक्रवार की बैठक स्थगित हो गई। इसके लिए शनिवार शाम चार बजे का समय मिला था। शनिवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय में अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जैसे ही बैठक में शामिल हुए, कुछ देर बाद उन्हें उलझन होने लगी। तबीयत बिगड़ने से मुख्यमंत्री रावत सहित सभी संत भी परेशान हो उठे। तत्काल डॉक्टर को बुलाया गया। वहीं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में मालूम चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ गया था।
परिषद अध्यक्ष के शिष्य योगगुरु आनंद गिरि ने बताया कि अध्यक्ष की हालत में अब सुधार है। रात का भोजन उन्होंने हरिद्वार अखाड़े में ही किया।
प्रयागराज ब्यूरो से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List