घर से शौच के लिए निकली युवती गायब
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने आरोप लगाया है की उसकी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है। जो 24 अगस्त की रात लगभग 9ः00 बजे शौच का बहाना
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने आरोप लगाया है की उसकी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है। जो 24 अगस्त की रात लगभग 9ः00 बजे शौच का बहाना करके घर से बाहर निकली थी काफी देर तक घर पर लौट कर नहीं आई तब घरवालों ने आसपास खोजना शुरू किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रात्रि लगभग 11ः00 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से पीड़ित के घर के मोबाइल पर फोन आया कि आप लोग मुझे ढूंढने की कोशिश न करें। मैं बहुत दूर आ गई हूं दूसरे दिन दोबारा भी फोन आया तो उसने बताया कि मैं बहुत दूर आ गई हूं कोई मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना सब बेकार है पीड़ित ने संदेह जाहिर किया है कि उसकी पुत्री को कोई लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया है और उसके साथ कोई अप्रिय घटना कभी भी घटित हो सकती है। वही भीटी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।

Comment List