
राष्ट्रपति के नाम राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयटांडा, अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अली हसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर नगर के बसपा सांसद रितेश पांडे का पुतला दहन किया। प्रधानमंत्री द्वारा लागू किये गए अध्यादेश ‘एक राष्ट्र एक कृषि बाजार‘ नाम के अध्यादेश का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम अकबरपुर तहसीलदार जेपी यादव
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
टांडा, अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अली हसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर नगर के बसपा सांसद रितेश पांडे का पुतला दहन किया। प्रधानमंत्री द्वारा लागू किये गए अध्यादेश ‘एक राष्ट्र एक कृषि बाजार‘ नाम के अध्यादेश का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम अकबरपुर तहसीलदार जेपी यादव के माध्यम से ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर किसानों के हित में बताकर अध्यादेश जारी किया गया। जिसमें सभी सांसदों और विधायकों की सहमति से केंद्र सरकार ने अध्यादेश पारित किया। सांसदो व विधायको द्वारा ‘राष्ट्र एक कृषि बाजार एक‘ का अध्यादेश का समर्थन वापस न लेने की दशा में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारीयो ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सामने अकबरपुर में बसपा सांसद रितेश पांडेय का पुतला दहन कर विरोध किया। जबकि सांसद द्वारा इस अध्यादेश को रद्द करवाया जाना किसानो के न्याय हित में होगा। राज्य सरकार भी किसानों का फसल खरीद कर सालों साल उनका भुगतान नहीं करती। जिससे किसानों के सामने संकट उत्पन्न होती है। इसलिए क्षेत्रीय विधायको द्वारा भी पूरे राज्य के किसानों का बकाया तुरंत दिलवाया जाए। अन्यथा तीसरे चरण में राष्ट्रीय किसान मोर्चा विधायकों का पुतला दहन करेगी। इस अध्यादेश से पूजीपतियों को फायदा पहुँचाकर किसानों का अहित करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारी चुप नहीं बैठेंगे। केंद्र सरकार की अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रीय किसान मोर्चा तीसरे चरण में देशव्यापी आंदोलन करेगी। जबकि दूसरे चरण में 31 अगस्त 2020 को 543 सांसदों का पुतला दहन किया। यदि किसानों के हित में केंद्र सरकार अपना अध्यादेश वापस नही लेती है। तब तीसरे चरण में 14 सितंबर 2020 को क्षेत्रीय विधायकों का पुतला दहन करने की दी चेतावनी। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अली हसन, प्रवीण गौतम, लालमणि पटेल, संदीप अंबेडकर, भोला कश्यप, ओपी रंजन, श्याम नारायण, विकास मान तिलक नागवंशी, लालजी गौतम, सक्सेना, अमर बहादुरए अभिषेक रमन, जल चट्टान, राजाराम प्रजापति, रामसेवक, मिठाई प्रसाद, धीरेंद्र प्रताप, प्यारेलाल, लालसा, विश्वनाथ, राम अजोर, विनय कुमार, नंदलाल, द्वारिका प्रसाद, पारसनाथ, रमाशंकर, भीमदेव, उमेश चंद, जगराम राजभर, मनीष कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List