बप्पा को लगाया गया छप्पन भोग, हुई आरती

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। गणेश महोत्सव के सातवें दिन घरों और मंदिरों में गजानन महाराज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये महाआरती का आयोजन किया गया और बप्पा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कोरोना वाॅयरस के संक्रमण को देखते हुये इस बार गणेश महोत्सव में

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। गणेश महोत्सव के सातवें दिन घरों और मंदिरों में गजानन महाराज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये महाआरती का आयोजन किया गया और बप्पा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कोरोना वाॅयरस के संक्रमण को देखते हुये इस बार गणेश महोत्सव में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल नहीं सजाये गये थे।

महोत्सव के सातवें दिन भक्तों ने घरों और मंदिरों में सुबह शाम आचार्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही गजानन महाराज को छप्पन भोग लगाये जा रहे हैं। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं अब विसर्जन का सिलसिला भरी जारी है। कुछ भक्तांे ने प्रतिमाआंे को भू विसर्जित किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat