कोरोना संक्रमण के मद्देनजर घरों पर ही शांतिपूर्वक मनायें मुहर्रम-कर्बला कमेटी ।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर घरों पर ही शांतिपूर्वक मनायें मुहर्रम-कर्बला कमेटी । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही:- कोरोना संक्रमण को लेकर जारी शासनादेश की गाइडलाइन पर सहमति जताते हुए आज नवीं मोहर्रम पर कर्बला कमेटी की बैठक सदर मुनीर अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिरकत करने पहुंचे विभिन्न ताजियादारों व अखाड़े

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर घरों पर ही शांतिपूर्वक मनायें मुहर्रम-कर्बला कमेटी ।

ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही:-

कोरोना संक्रमण को लेकर जारी शासनादेश की गाइडलाइन पर सहमति जताते हुए आज नवीं मोहर्रम पर कर्बला कमेटी की बैठक सदर मुनीर अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिरकत करने पहुंचे विभिन्न ताजियादारों व अखाड़े दारों से कोरोना काल में मोहर्रम पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर चर्चा की।

इस दौरान आम सहमति से यह फैसल किया गया कि कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए इस बार सार्वजनिक रूप से ताजिया मिलान व अखाड़े का आयोजन नहीं किया जाएगा । सभी मुस्लिम भाई फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने गांव व मोहल्ले में ही मोहर्रम पर्व मनाएंगे ।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

वहीं मोहर्रम पर्व की समाप्ति पर ताजिया दफन की प्रक्रिया को संबंधित गांव के लोग सीमित संख्या में जाकर कर्बला पर ताजिये की मिट्टी दफन करेंगे।हालांकि कुछ मुस्लिम भाइयों ने सीमित संख्या में इमाम चौक पर ताजिया मिलान एवं करतब दिखाने की अनुमति की बात उठाई तो उसे कमेटी के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

लेकिन इस दौरान मुस्लिम समुदाय में मोहर्रम न मनाये जाने की निराशा देखी गई। इस मौके पर मैनेजर समसुद्दीन , अब्दुल कयूम अंसारी, खजांची बरकत अली, मोहम्मद सईद, सिराज मंसूरी, कल्लू शाह, कल्लू महतो, सगीर अंसारी, मुस्तफा हाशमी, बदरे आलम, आजाद अली , रमजान, निजामुद्दीन ,मोहम्मद अली, अमीन, ताज मोहम्मद, रशीद दीना खां ,यालिम खान ,बरकत, बब्बू सहित अन्य मौजूद रहे।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बैठक में संरक्षक हाजी डॉ0 सगीर हसन खान, मोहम्मद राशिद खान, सुभाष मालवीय, शमशाद एडवोकेट, हाजी शमसुद्दीन , हाजी वहीद अंसारी, घनश्याम दास गुप्ता, मनोज अंबष्ट, शकील खां “दादा” ,मनोज गुप्ता, मोहम्मद इकराम कुरैशी, अनवर कुरेशी ,जमील अंसारी, मीडिया प्रभारी ए.के.फारुकी आदि ने सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन बनाए रखने और दूरियां बनाकर फातिहा पढ़ने की अपील की है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel