केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस बच्चों ने उकेरीं प्रेरणादाई आकृतियां

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दही चैकी स्थित जनपद के एक मात्र केंद्रीय विद्यालय में हॉकी के जादूगर दादा ध्यानचंद की जयंती पर ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस, प्राचार्य महिपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय कोषाध्यक्ष इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन समेत देश की नामी गिरामी खेल हस्तियों ने बच्चों को

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दही चैकी स्थित जनपद के एक मात्र केंद्रीय विद्यालय में हॉकी के जादूगर दादा ध्यानचंद की जयंती पर ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस, प्राचार्य महिपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय कोषाध्यक्ष इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन समेत देश की नामी गिरामी खेल हस्तियों ने बच्चों को दिए सन्देश।इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया वहीं देश की नामचीन खेल हस्तियों द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु सन्देश जारी किये गए,

बच्चों को मोटिवेसनल विडियो दिखाए गए, स्पोर्ट्स क्विज करवाया गया और पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन भी करवाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के टीजीटी, पीएचई अश्वनी कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दादा ध्यानचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय (यश भारती), महासचिव-साऊथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन, महासचिव-इंडियन हैंडबॉल फेडरेशन, कोषाध्यक्ष-इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन, महासचिव-उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन ने अपने सन्देश में केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा खेलों के विकास के लिए किये जा रहे

प्रयासों की सराहना करते हुए माननीय प्रधानमंत्री, खेलमंत्री व ओलम्पिक एसोसिएशन के द्वारा उनके विजन और प्रयासों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति में भी खेलों के महत्व दिए जाने की चर्चा की वहीं भारत के बेस्ट पांच में शुमार योग गुरुओं में सुनील सिंह जिनके कार्यक्रम लगातार विदेशों में होते रहते है उन्होंने खेलों और योग का शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का जिक्र किया। भारतीय स्कूली फुटबॉल टीम के चयनकर्ता व प्रशिक्षक आर.डी. पाल ने केन्द्रीय विद्यालयों में उनके प्राचार्यों व खेल शिक्षकों की सराहना करते हुए बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया वहीं अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाडी

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

व उत्तर प्रदेश शासन से लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित रविकांत मिश्र ने भी खेलों में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले के.वि. संगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए बच्चों का आवाहन किया। उत्तर प्रदेश के मऊ के उप क्रीडाधिकारी व फैजाबाद और वाराणसी के फुटबॉल हॉस्टल के माध्यम से तमाम राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को तैयार करने वाले मुकेश सब्बरवाल ने भी कोरोना के कारण बाधित खेल गतिविधियों का जिक्र करते हुए घर में रहकर व्यायाम करने व भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया फ्रीडम रन’ आदि का जिक्र करते हुए बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच व इंडियन विमेंस फुटबॉल टीम की प्रशिक्षिका श्रीमती साधना सिंह ने कोविड -19 में बच्चों को घर पर रहते हुए योग और व्यायाम करने की सलाह दी और हमेशा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। विद्यालय की छात्रा स्वस्ति राजपाल और संभ्रांत तिवारी द्वारा कोविड-19 में घर पर रहकर किस प्रकार स्वस्थ रहा जा सकता है वहीं विद्यालय के शिक्षक विद्याभूषण ने खेलों और एसबी व फिट इंडिया मोवमेंट के तहत किस प्रकार फिट रहा जा सकता है पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बच्चों को शुभकामना सन्देश देते हुए उनका आवाहन करते हुए कहा कि इस कोविड-19 को एक चुनौती के रूप में लेना है

कोतवाली तथा छावनी पुलिस नें 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार. Read More कोतवाली तथा छावनी पुलिस नें 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार.

इससे डरना नही है लेकिन सावधानी पूरी बरतनी है अपने खानपान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना है प्रतिदिन शारीरिक श्रम, व्यायाम व योग कर अपने आप को फिट रखना है। विद्यालय के उप प्राचार्य अजय सक्सेना ने अपने सन्देश में बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सलाह देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क और समय-समय पर हाथ धोते रहना है साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है, साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिय अपना खान-पान और रहन-सहन पर विशेष ध्यान देना है। ऑनलाइन वेबिनार का संचालन विद्यालय के टीजीटी पीएचई अश्वनी कुमार शुक्ल ने किया व धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य अजय सक्सेना ने किया।

मैनेजमेंट कमेटी सदस्य मनीष सिंह सेंगर सहित शिक्षक, अभिभावकों छात्र-छात्राओं ने भी वेबिनार में भाग लिया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel