भाजपाराज ने यूरिया की कालाबाजारी, पत्रकारों की हत्या, अपहरण, बलात्कार से बनाया नया उ0प्र0-राकेश सचान

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयअम्बेडकरनगर। भाजपा राज में यूरिया की कालाबाजारी, किसानों का उत्पीड़न, पत्रकारों की हत्या, अपहरण और बलात्कार से बना नया उप्र विनाश का पर्याय बन गया है। उप्र कांग्रेस के महासचिव राकेश सचान पूर्व सांसद कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब किसानों को यूरिया खाद की सबसे

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। भाजपा राज में यूरिया की कालाबाजारी, किसानों का उत्पीड़न, पत्रकारों की हत्या, अपहरण और बलात्कार से बना नया उप्र विनाश का पर्याय बन गया है। उप्र कांग्रेस के महासचिव राकेश सचान पूर्व सांसद कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब किसानों को यूरिया खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है तो भाजपा ने उसे कालाबाजारियों को सौंप दिया। सीएम योगी जी अपराध का मीटर डाऊन होने की बात कहकर हकीकत छुपाते हैं यूपी में हर घंटे अपराध का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है। बहन बेटियों की चीत्कार से यूपी दहल गया है। अवधक्षेत्र के प्रभारी राकेश सचान ने कहा कि तीन तीन पत्रकारों की हत्या और दर्जनों पत्रकार भाईयों पर एफआईआर से प्रदेश शर्मसार हुआ। उन्होंने पीड़ित पत्रकार परिवारों को रू 25 लाख अहैतुक सहायता और सुरक्षा देने की मांग की।

श्री सचान ने आगे कहा कि पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने जाने पर, न्याय और हक की बात करने पर उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया यह लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात है। अब जनता, किसानों और युवाओं को एकजुट कर कांग्रेस जनविरोधी भाजपा सरकार को अपने जनमत की ताकत से परास्त कर जनता का सुशासन स्थापित करेगी।
आज उप्र कांग्रेस के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत उप्र कांग्रेस महासचिव राकेश सचान, पूर्व सांसद अम्बेडकरनगर पहुंचे और यूरिया खाद की उपलब्धता तथा कालाबाजारी रोकने को लेकर अकबरपुर तहसील में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोईनुल इस्लाम को सौंपा। उनके साथ उप्र कांग्रेस सचिव प्रदीप कोरी, जनपद प्रभारी, जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल, मो अनीस खान सहित समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि आज जनपद की हर तहसील पर यूरिया की कालाबाजारी को लेकर धरना-प्रदर्शन हो रहा है। इसके उपरांत श्री सचान किछौछा में पूर्व जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी द्वारा आयोजित नगर संगठन सृजन अभियान तथा जलालपुर में आयोजित ब्लाक संगठन सृजन अभियान में संगठन की समीक्षा की। उप्र कांग्रेस सचिव प्रदीप ने कहा कि आज उप्र अराजकता का गढ़ बन गया है और भाजपा अपराधियों को सरंक्षण देने वाली पार्टी साबित हुई है।

प्रमुख रूप से डाॅ0 विजय शंकर तिवारी, सुखीलाल वर्मा, रामजनम दूबे, संजय तिवारी, गुलाम रसूल छोटू, संतोष कुमार सुमन, अफरोज आलम बेग, जियाद्दीन अंसारी, विशाल वर्मा, अंबरीश मिश्रा, मंजीत राजभर, सुनील कुमार, दयाराम निषाद रहे। भीटी में दुर्गा प्रसाद पांडेय, अमित वर्मा, रामजी वर्मा, अनन्त बहादुर सिंह, टांडा में राजपति पटेल, जोखन सिंह, कुलदीप उपाध्याय, शाहबाज अंसारी, श्यामू उपाध्याय, श्रध्दा पंडित आलापुर में आलोक पाठक, सुरेंद्र यादव, कालीप्रसाद जलालपुर में डा नंदलाल चैधरी, राजपति सिंह, सुनील सिंह, सुनील मिश्रा ,राजकुमार अग्रहरि, सुशील गौतम सहित इमरान गांधी, वीपी गौतम, अजय पासवान आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel