एडीजी जोन ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों व थानेदारों की सक्रियता परखी ।
पुलिस लाईन सभागार मेंअपराध समीक्षा व त्योहारों के सम्बंध में सभी पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा ने गुरुवार को भदोही जिले के पुलिस लाईन ज्ञानपुर पहुंचकर पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की। थानावार अपराध समीक्षा में
पुलिस लाईन सभागार मेंअपराध समीक्षा व त्योहारों के सम्बंध में सभी पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )
वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा ने गुरुवार को भदोही जिले के पुलिस लाईन ज्ञानपुर पहुंचकर पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की। थानावार अपराध समीक्षा में थानेदारों की सक्रियता परखी,तो अफसरों की भी कार्यशैली जानी।
थानाध्यक्षों को टॉप टेन अपराधियों को जेल भेजने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की समीक्षा खुद करें, और सभी क्षेत्राधिकारी थाने की प्रतिदिन रिपोर्ट अपडेट करें।
Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौनगुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजमोहन शर्मा पुलिस लाईन ज्ञानपुर पहुंचे।जहाँ गारद ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पुलिस सभागार में अफसरों व थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की।
उक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारीगणों को शासन एवं अधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों/ निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, लंबित विवेचना का निस्तारण करने, अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराधों पर पूर्ण रुप से रोक लगाने ,
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।किसी भी प्रकार के विवाद अथवा सूचना पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने, क्षेत्र में लगातार भ्रमण रहते हुए अराजक तत्वों पर निगरानी/ कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबंधी अपराधों पर पूर्ण रुप से रोक लगाने , रात्रि में प्रमुख संस्थानों/प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था , व वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
आगामी मुहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने किसी नई परम्परा की शुरूआत न होने व आमजन को आपस में मिलजुलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिये। इसके साथ ही अवैध शराब और अवैध शस्त्रों के अभियान को सजगता से करने और अपराधियों को किसी भी कीमत पर न बख्से जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि थाना वार जो नए युवा अपराध में लिप्त हैं उनकी सूची बनाई जाए। और लगातार मानिटरिंग की जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह , क्षेत्राधिकारी कालू सिंह , इन्स्पेक्टर ज्ञानपुर केके सिंह, गोपीगंज कृष्णकांत राय समेत तमाम थानों के अफसर व थाना प्रभारी शामिल रहे।

Comment List