जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी ।

जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को ले उड़े चोर। बताते चलें कि घोसिया बाजार निवासी सतनाम सिंह छाबड़ा

जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को ले उड़े चोर।

बताते चलें कि घोसिया बाजार निवासी सतनाम सिंह छाबड़ा जे •के• लायंस स्कूल के मालिक ने अपनी UP66 A 5784 महिंद्रा पिकअप गाड़ी अपने स्कूल जे•के • लायंस के सामने सर्विस रोड के बगल खड़ी किए थे।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

खड़ी महिंद्रा पिकअप Up66 A 5784 नंबर गाड़ी पर आज सुबह 7:30 बजे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मालिक की निगाह गाडी पर पड़ी तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी ,

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

पहले तो गाड़ी को अगल-बगल काफी खोजबीन किया गया और जानकारी न मिलने पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी के मालिक ने औराई थाना प्रभारी को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel