
जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी ।
जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को ले उड़े चोर। बताते चलें कि घोसिया बाजार निवासी सतनाम सिंह छाबड़ा
जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी हुई चोरी ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे •के •लायंस स्कूल घोसिया के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को ले उड़े चोर।
बताते चलें कि घोसिया बाजार निवासी सतनाम सिंह छाबड़ा जे •के• लायंस स्कूल के मालिक ने अपनी UP66 A 5784 महिंद्रा पिकअप गाड़ी अपने स्कूल जे•के • लायंस के सामने सर्विस रोड के बगल खड़ी किए थे।
खड़ी महिंद्रा पिकअप Up66 A 5784 नंबर गाड़ी पर आज सुबह 7:30 बजे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मालिक की निगाह गाडी पर पड़ी तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी ,
पहले तो गाड़ी को अगल-बगल काफी खोजबीन किया गया और जानकारी न मिलने पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी के मालिक ने औराई थाना प्रभारी को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List