चोरी की योजना बना रहे दो व्यक्ति हुए गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2020 को प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मोहनगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुये 2

अमेठी।  पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई  अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2020 को प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मोहनगंज  द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुये 2 शातिर अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह व भारत पासी पुत्र गुरुदीन को गड़ेहरी नहर पुल के पास से समय 11:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस 315 बोर व  लोहे की सरिया तथा अभियुक्त भारत पासी के कब्जे से 1 अवैध चाकू व 1 लोहे की सरिया तथा एक चाभी का गुच्छा जिसमें विभिन्न तालों की 7  चाभियाँ बरामद हुई। पास में खड़ी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना यूपी 36 बी 3544 के कागज मांगने पर दिखा न सके। पुलिस ने बताया कि  अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल थाना मोहनगंज का टॉप-10 अपराधी है। थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

About The Author: Swatantra Prabhat