
कोरोना संक्रमण के चलते दंगल का आयोजन स्थगित ।
कोरोना संक्रमण के चलते दंगल का आयोजन स्थगित । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । कोरना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मठ मंदिरों के आयोजनों को निरस्त कर दिया है।ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के शिवरामपुर, सरपतहां स्थित भटवा क तारा हनुमान मंदिर पर हरितालिका तीज के प्रति वर्ष प्रथम शनिवार को लगने वाले दंगल के
कोरोना संक्रमण के चलते दंगल का आयोजन स्थगित ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
कोरना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मठ मंदिरों के आयोजनों को निरस्त कर दिया है।ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के शिवरामपुर, सरपतहां स्थित भटवा क तारा हनुमान मंदिर पर हरितालिका तीज के प्रति वर्ष प्रथम शनिवार को लगने वाले दंगल के आयोजन को इस वर्ष आज शनिवार 22 अगस्त को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
आयोजक द्वारिका नाथ शुक्ल ने बताया है कि बताया कि हरितालिका तीज में होने वाला कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रतिवर्ष हरितालिका तीज के प्रथम शनिवार को भटवा का तारा हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ विराट दंगल का आयोजन किया जाता है। यह जानकारी दयाशंकर शुक्ल सभाजीत शुक्ला अंजनी शुक्ला पवन शुक्ला अमन अमन हरिकिशन शुक्ला तथा समस्त ग्रामीण जनों ने देते हुए भक्तों से अनुरोध किया है कि आज का समय लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर सुरक्षित रहने का है। इसलिए सभी को अपने घरों में रहकर स्वच्छता पूर्वक त्योहार मनाने की जरूरत है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List