
पनियहवा में मालगाड़ी की चपेट में आया चरवाहा सहित एक भैंस की दर्दनाक मौत मौके पर जुटी भीड़
स्वतंत्र प्रभात शैलेष यदुवंशी,खड्डा, कुशीनगर।गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पनियहवा पिकेट के समीप मालगाड़ी के चपेट में आने से एक भैस व चरवाह की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर – नरकटियागंज रेल खंड के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बुलहवा गांव के पथलहवा टोला निवासी रामाधार गोड़ उम्र 50 वर्ष
स्वतंत्र प्रभात
शैलेष यदुवंशी,खड्डा, कुशीनगर।
गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पनियहवा पिकेट के समीप मालगाड़ी के चपेट में आने से एक भैस व चरवाह की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर – नरकटियागंज रेल खंड के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बुलहवा गांव के पथलहवा टोला निवासी रामाधार गोड़ उम्र 50 वर्ष अपने भैसों को रेललाइन के किनारें चरा रहा था।
इसी दौरान उसकी एक भैंस रेल लाइन पर चढ़ गई तभी अचानक नरकटियागंज की ओर से मालगाड़ी आते देख भैंस को रेलवे लाइन से नीचे उतरने के लिए डंडा लेकर तेजी से रामाधार रेलवे लाइन पर चढ़ा और भैंस रेल लाइन से नीचे उतार रहा था कि अचानक मालगाड़ी की चपेट में दोनों फस गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुँची हनुमानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List