जिलाधिकारी ने किया निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण कोविड-19 के दृष्टिगत

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय यह देखने में आया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है काफी मात्रा में लोग कार्यालय के अंदर बिना मास्क के उपस्थित मिले। उपस्थिति सब रजिस्टर व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन से इस संबंध में

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय यह देखने में आया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है काफी मात्रा में लोग कार्यालय के अंदर बिना मास्क के उपस्थित मिले। उपस्थिति सब रजिस्टर व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन से इस संबंध में वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रतिदिन 100 लोगों को रजिस्ट्री हेतु अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है जिसके कारण भीड़ एकत्रित हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा 100 लोगों को 01 दिन में रजिस्ट्री हेतु अपॉइंटमेंट दिया गया है

तो इस हेतु पूर्व से ही रणनीति बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए थी परंतु ऐसा न करके सब रजिस्टर उन्नाव व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन उन्नाव द्वारा शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है। जो अत्यंत ही आपत्तिजनक है। इसके संबंध में सब रजिस्टर उन्नाव व सहायक महानिरीक्षक निबंधन से पृथक से स्पष्टीकरण करने को कहा। कचहरी परिसर में प्रदीप कुमार दस्तावेज नवीस के कक्ष में काफी मात्रा में लोग एकत्रित मिले। जिसमें कई व्यक्तियों द्वारा मास्क भी नहीं पहना गया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा था। कक्ष के बाहर पान, पाल.मसाला खाकर थूंका गया था।

जिसपर उपस्थित दस्तावेज नवीस को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर लाइसेंस निरस्त करके वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उपस्थित अधिवक्ताओं एवं व्यक्तियों से अनुरोध किया गया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel