भूमि विवाद में दलित पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार दहशतजदा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। भूमि विवाद को लेकर दबंगो ने दलित को धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया परन्तु अभीतक गिरफ्तारी नहीं की। जिससे हौसला बुलन्द हमलावर पुनः पीड़ित को धमकी दे रहे हैं।सफीपुर कोतवाली के ग्राम मवई भान


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। भूमि विवाद को लेकर दबंगो ने दलित को धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया परन्तु अभीतक गिरफ्तारी नहीं की। जिससे हौसला बुलन्द हमलावर पुनः पीड़ित को धमकी दे रहे हैं।
सफीपुर कोतवाली के ग्राम मवई भान निवासी संदीप कुमार पुत्र पृथ्वीपाल ने कोतवाली में दिये गये प्रार्थनापत्र में बताया कि भूमि विवाद के चलते गांव के ही दबंग सुबेदार पुत्र बोधिलाल, सुधीर व प्रमोद व रोहित पुत्रगण सुबेदार, कामता प्रसाद पुत्र छोटा आदि उसकी हत्या करना चाहते हैं

इसी के चलते गत 10 अगस्त को शाम सात बजे जब वह अपने पिता पृथ्वीपाल के साथ अपने तालाब से वापस घर जा रहा था कि रास्ते में गांव के बाहर घात लगाये बैठे सभी लोगों ने कुल्हाड़ी व बांका तथा लाठी-डण्डो से हमला कर दिया जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। शोर मचाने पर सभी लोग भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित ने बतााया कि खेत के विवाद को लेकर उक्त लोग उसे व उसके पिता की हत्या करना चाहते हैं इस षड़यत्र की भूमिका धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र रामभजन निवासी देवगनमऊ ने बनायी है क्योंकि विवादित भूमि में धर्मेन्द्र का भी हिस्सा है। धर्मेन्द्र ने उक्त लोगों को आश्वासन भी दिया है कि इनको जान से मार दो, हम सब संभाल लेंगे। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्ध मु0अ0सं0-243/2020 धारा-147, 148, 149, 323, 324, 352, 506 व एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार अभी भी दहशतजदा है जिसने न्याय की गुहार की है।

About The Author: Swatantra Prabhat