
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की शांति समिति की बैठक
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों का आयोजन करें, साथ ही उन्होंने कहा
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों का आयोजन करें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड- 19 संक्रमण के कारण जनपद में सार्वजनिक जुलूस व पूजा पंडालों का आयोजन नहीं किया जाएगा, अपने घरों में रहकर त्यौहार को मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सम्भावित समस्याओं के बारे में अपने विचार एवं सुझाव इस समिति के माध्यम से पहुंचाये। जिससे ससमय उनका समाधान किया जा सके तथा हम त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण ढंग से मना सके। उन्होंने उपस्थित उप जिलामजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करके किसी भी प्रकार की सम्भावित समस्या की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें तथा उसके समाधान से भी सभी को अवगत करा दें। जिससे त्यौहार के दिन किसी असामयिक समस्या का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि छोटी से छोटी समस्याओं का संज्ञान ले, क्योकि कभी कभी यह छोटी-छोटी समस्याएं बड़ा रूप धारण कर लेती है जिससे अत्यन्त असहज स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में धारा-144 प्रभावी है जिसके दृष्टिगत कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जनपद में किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, जुलूस व पूजा पंडाल का आयोजन नहीं किया जाएगा ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे तथा अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी/ मुसाफिरखाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समाज के विभिन्न वर्गो के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List