बिजली के तारों का मंडरा रहा खतरा स्थानीय निवासियों ने करी अधिकारियों से शिकायत

बिजली के तारों का मंडरा रहा खतरा स्थानीय निवासियों ने करी अधिकारियों से शिकायत ब्यूरो खबर लखनऊ:- पीजीआई कल्ली एकता नगर के साहू कॉलोनी में बिजली विभाग ने बिना पोल लगाएं सैकड़ों कनेक्शन लोगों को बांट दिए अब सारी केवल गलियों में लटकी हुई है जिससे रास्ता चलने वाले लोगों को करंट की चपेट में

बिजली के तारों का मंडरा रहा खतरा स्थानीय निवासियों ने करी अधिकारियों से शिकायत

ब्यूरो खबर

लखनऊ:-

पीजीआई कल्ली एकता नगर के साहू कॉलोनी में बिजली विभाग ने बिना पोल लगाएं सैकड़ों कनेक्शन लोगों को बांट दिए अब सारी केवल गलियों में लटकी हुई है जिससे रास्ता चलने वाले लोगों को करंट की चपेट में आने का खतरा बना रहता है बरसात होने से खतरा और बढ़ गया है

परेशान कॉलोनी के लोगों ने उतरठिया पावर हाउस पहुंचकर तारों को पोल लगाकर ऊपर करने के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत किया साहू कॉलोनी मे रहने वाले सुशील यादव, सुरेश सिंह, राजेश सिंह राहुल ने बताया कि साहू कॉलोनी में बिजली विभाग बिना पोल को लगाए कॉलोनी के बाहर लगे एक ही पोल से सैकड़ों कनेक्शन कर दिए

बिजली के तारों का मंडरा रहा खतरा स्थानीय निवासियों ने करी अधिकारियों से शिकायत

जो काफी दूर तक बिना पोल के तार लटक रहे हैं बरसात का मौसम शुरू हो गया है बिजली की केबल सिर में छू रही है करंट लगने से कभी भी हादसा हो सकता है उतरेठिया पावर हाउस के जेई मनोज यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है उनका स्थलीय निरीक्षण कर जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat