हाईटेंशन लाइन से चिपक महिला की दर्दनाक मौत शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने नहीं कसवाये थे तार

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र में खेत जा रही महिला जर्जर विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करेन्ट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेजा है। ग्रामीणो ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र में खेत जा रही महिला जर्जर विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करेन्ट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेजा है। ग्रामीणो ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
घटना कालूखेड़ा चैकी क्षेत्र के ग्राम सण्डौली की है। यहां की निवासी सुखदेई 50 पत्नी गंगाराम पासी बुधवार प्रातः अपने खेत पर जा रही थी जहां उसके जाानवर बंधे थे। कुछ ही दूरी पर हाईटेंशन लाइन का तार लटक रहा था

हाईटेंशन लाइन से चिपक महिला की दर्दनाक मौत शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने नहीं कसवाये थे तार
हाईटेंशन लाइन से चिपक महिला की दर्दनाक मौत
शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने नहीं कसवाये थे तार

जिसकी चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना ग्रामीणो ने परिजनो व पुलिस को दी तो परिजन मौके पर जा पहुंचे और गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज कालूखेड़ा रजनीकांत पांडे और कार्यवाहक थाना प्रभारी इशरत हुसैन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों व प्रधान होरीलाल ने बताया कि जर्जर तारों की सूचना पावर हाउस कालूखेड़ा और अपर अभियंता विद्युत को कई बार दी जा चुकी है लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। यदि समय रहते तार ठीक कर दिए जाते तो ऐसी दर्दनाक घटना ना होती। मृतका अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गई है जिनमें एक बेटी का विवाह हो चुका है परिवारीजनों और ग्रामीणों ने मृतक परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है वहीं विद्युत विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel