
नवागत सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने संभाली कुशीनगर की जिम्मेदारी
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार जिले की नई सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह अंबेडकरनगर की सीडीओ रही हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें निवर्तमान सीडीओ आनंद कुमार ने कार्यभार सौंपा।
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार
जिले की नई सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह अंबेडकरनगर की सीडीओ रही हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें निवर्तमान सीडीओ आनंद कुमार ने कार्यभार सौंपा।
सीडीओ आनंद कुमार का बीते सप्ताह तबादला हो गया था। उन्हें विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। उनकी जगह पहले घनश्याम मीणा की तैनाती की चर्चा थी। मंगलवार की दोपहर में विकास भवन पहुंची अन्नपूर्णा गर्ग ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद निवर्तमान सीडीओ आनंद कुमार से जानकारी लीं। इसके बाद डीएम से मिलीं।
खबर यह भी पढ़े…
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List