स्कूल वालों महामारी के चलते अभिभावकों पर वसूली का दबाव बनाना उचित नही:विमल दिर्वेदी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-NO SCHOOL-NO FEES की हिन्दू जागरण की मुहिम को मिल रहा है लगातार समर्थन इसी क्रम में आज इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए आर.के मोंटेसरी हाई स्कूल मोहान उन्नाव के प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य द्वारा हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी को व्हाट सप में 2

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-NO SCHOOL-NO FEES की हिन्दू जागरण की मुहिम को मिल रहा है लगातार समर्थन इसी क्रम में आज इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए आर.के मोंटेसरी हाई स्कूल मोहान उन्नाव के प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य द्वारा हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी को व्हाट सप में 2 माह की फीस व वाहन शुल्क माफ़ करने का घोषणा पत्र भेजा गया है। द्विवेदी ने मै स्कूल के प्रबंधक विनोद मौर्य सहित विद्यालय परिवार को समस्त अभिभावकों व मंच की ओर आभार व्यक्त करते हुये कहा

कि कोरोना काल में जब देश दुनिया का पूरा जनजीवन ठप्प चल रहा अधिकांश संस्थान बन्द है जिसमे स्कूल भी शामिल है ऐसे में प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्कूल बंद रहने के समय की फीस ट्रांसपोर्ट चार्ज के साथ वसूलने का मामला सामने आया था इस वसूली के विरुद्ध हिन्दू जागरण मंच खुलकर अभिभावकों के साथ खड़ा हैं हिन्दू जागरण मंच लगातार हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है कि कोरोना काल में लाक डाउन की वजह से आर्थिक रूप प्रभावित स्कूली बच्चो के अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए जब तक स्कूल नही खुलते तब तक की सम्पूर्ण फीस माफ़ की जाये

व हिन्दू जागरण मंच समस्त निजी स्कूलों से आग्रह करता है कि वो स्कूल बंद रहने के समय की फीस छात्रों से न ले क्योंकि जब स्कूल खुले नही पढ़ाई कराई नही गई तो फीस वसूलना नैतिक आधार पर गलत है एवम इस महामारी के चलते अभिभावकों पर वसूली का दबाव बनाना उचित नही हैं व आन लाइन शिक्षा के नाम पर फीस की वसूली पूर्णतः गलत है आन लाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चे क्या शिक्षा दी जा रही है ये हम आप सभी जानते है व गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार के लिए महंगे फोन व लेपटाप रखना व नेट का रिचार्ज कराना भी मुश्किल है

तो उनके बच्चे कैसे आन लाइन क्लासेस ज्वाइन करेगे व इसके दुष्परिणाम भी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के अवाहन पर अब तक पांच विद्यालय फीस माफ़ कर चुके है व जल्द ही और कई विद्यालय इस मुहिम से जुड़ेंगे मै एवम अन्य विद्यालयों को भी आगे आने व अभिभावकों को भी अधिक से अधिक इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।जब लॉक डाउन में स्कूल खुले ही नही तो फीस किस आधार पर ली जा सकती हैं।हिन्दू जागरण मंच समस्त अभिभावकों के साथ है।

NO SCHOOL-NO FEES मुहिम से जुड़ने के लिए मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,जिला संयोजक हरीश महराज ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम आजाद ,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला ,नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा ,उमा शुक्ला सहित मंच के पदाधिकारियों द्वरा अलग अलग मुहल्लों व कस्बो में हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो व विद्यालयों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है !!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel