
पुरवा से मौरावा तक मेन सड़क पर लोगों का निकलना हुआ जानलेवा
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन आपको बता दें पुरवा मौरावां मुख्य रोड धीमी गति से बनने में हुआ मशहूर जिससे आए दिन पुरवा मौरावां मुख्य रोड पर 1 से 2 किलोमीटर तक लंबा जाम और आए दिन दिल दहला देने वाली घटना हो रही है जिसको ठेकेदार कर रहा है नजरअंदाज अपने कार्य में नहीं
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन आपको बता दें पुरवा मौरावां मुख्य रोड धीमी गति से बनने में हुआ मशहूर जिससे आए दिन पुरवा मौरावां मुख्य रोड पर 1 से 2 किलोमीटर तक लंबा जाम और आए दिन दिल दहला देने वाली घटना हो रही है जिसको ठेकेदार कर रहा है नजरअंदाज अपने कार्य में नहीं ला रहा है गतिसड़क पर चल रहे हैं राहगीरों को हो रही है
जिसके कारण बड़ी समस्या पुरवा कस्बे के मुख्य चौराहे जैसे मिर्री चौराहा और बस स्टॉप तहसील पुरवा मुख्य गेट के सामने आदि जगहों पर जलमग्न है आए दिन राहगीरों के वाहन उसमें फंस जाते हैं जिसको निकालने के लिए जेसीबी बुलवाना पड़ता है अब देखना यह है कि यह धीमी गति से बन रही खारगी खेड़ा से मोहनलालगंज तक सड़क कब लाएगी अपने कार्य में गति।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List