
दुकानों के ताले तोड़ हजारों की चोरी
बांगरमऊ-उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- नगर की प्रमुख बाजार नौनिहालगंज मे अज्ञात चोर बीते 2 दिनों के दौरान रात में दो दुकानों के पटरे और एक दुकान का ताला तोड़कर दुकानों में रखा 10 हजार रूपये नकदी सहित करीब एक लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर भाग गए। दुकान मालिकों द्वारा घटना की तहरीरे कोतवाली में दी
बांगरमऊ-उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- नगर की प्रमुख बाजार नौनिहालगंज मे अज्ञात चोर बीते 2 दिनों के दौरान रात में दो दुकानों के पटरे और एक दुकान का ताला तोड़कर दुकानों में रखा 10 हजार रूपये नकदी सहित करीब एक लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर भाग गए। दुकान मालिकों द्वारा घटना की तहरीरे कोतवाली में दी गई हैं।नगर मोहल्ला नसीमगंज निवासी सलमान पुत्र मोहम्मद हनीफ और इसरार पुत्र फकीर मोहम्मद दोनों नौनिहालगंज बाजार स्थित भुवनेश्वरी देवी मंदिर के निकट लकड़ी की गुमटियां रखकर पान मसाला बेचते हैं।
रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकानों के पटरे उखाड़ दिए। चोर सलमान की दुकान से डेढ़ हजार रूपये नगदी सहित करीब 11 हजार रुपये कीमत का पान मसाला व सिगरेट तथा इसरार की दुकान से सात सौ रुपये नकदी सहित करीब 13 हजार रुपये कीमत का पान मसाला चोरी कर भाग गए। इसके पूर्व शनिवार की रात भी अज्ञात चोरों ने नौनिहालगंज बाजार स्थित राजेश पुत्र देशराज निवासी ग्राम भठियापुर की गारमेंट की पक्की दुकान का ताला तोड़ दिया।
चोर दुकान में रखे आठ हजार रूपये नगद तथा करीब 20 हजार कीमत के जींस पैंट व शर्ट चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। भुक्तभोगी दुकान मालिकों ने घटना की तहरीरे कोतवाली में दी हैं। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List