प्रवासी श्रमिकों की डाटा फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज विकास भवन सभागार में गैर प्रान्त से आये हुये प्रवासी श्रमिकों की डाटा फीडिंग, राशन किट फीडिंग एवं प्रवासी श्रमिकों को एक-एक हजार रूपये दिये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि पैदल एवं

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो


उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज विकास भवन सभागार में गैर प्रान्त से आये हुये प्रवासी श्रमिकों की डाटा फीडिंग, राशन किट फीडिंग एवं प्रवासी श्रमिकों को एक-एक हजार रूपये दिये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि पैदल एवं सरकारी वाहन से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की डाटा फीडिंग कार्य पर्याप्त समय व्यतीत होने के बाद भी नहीं पूरा हो रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कल तक प्रत्येक दशा में डाटा फीडिंग का कार्य पूरा करके सत्यापन सूची तत्काल उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने राशन किट का डाटा फीडिंग आॅन लाइन तहसीलवार कराये जाने तथा मानक के अनुरूप जिन स्थानों पर डबल वितरण एवं अन्य जनपदों के लोगों को राशन वितरण हुआ है ऐसी सूची अलग से तैयार की जाये। प्रवासी श्रमिकों को एक हजार रूपये उनके खाते में भेजे जाने हेतु अब तक की गई प्रगति को जाना।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश दिये हैं कि सेल्टर होम में जनरेटर पानी साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हो। निगरानी समिति की मानिटरिंग सर्विलांस की तरह की जाये। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में हेल्पडेस्क की व्यवस्था करके मानक के अनुरूप मास्क सेनिटाइजर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर की व्यवस्था बैनर लगाकर करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल सहित समस्त उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel