हर्षोल्लास के साथ मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

संवाददाता -राज कुमार विश्वकर्मा छपिया, गोण्डा- आरक्षण के जनक, समाज सुधारक, लोकनायक, राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती शुक्रवार को छपिया कार्यालय पर मनाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रगट पटेल ने कहा कि भारत देश में सबसे पहले छत्रपति साहू जी महाराज ने अपनी रियासत में 50 प्रतिशत

संवाददाता -राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया, गोण्डा-

आरक्षण के जनक, समाज सुधारक, लोकनायक, राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती शुक्रवार को छपिया कार्यालय पर मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रगट पटेल ने कहा कि भारत देश में सबसे पहले छत्रपति साहू जी महाराज ने अपनी रियासत में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करते हुए वंचित समाज के लोगों समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया।

पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी व सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति साहू जी महाराज ने अपनी दूरदृष्टि, वैज्ञानिक सोंच व मानवता वादी चिंतन के आधार तत्कालीन समाज में फैली हुई सामाजिक बुराइयों पर कड़ा प्रहार करते हुए पिछड़े, दलित, शोषित-वंचित, किसान, कामगार मज़दूर समाज के लोगों के उत्थान के तमाम प्रभावी कदम उठाते हुए नारी शिक्षा के साथ सर्व साधारण को शिक्षित करने, विधवा विवाह को बढ़ावा देने, अस्पृश्यता उन्मूलन व सभी लोगों को जीवन के हर क्षेत्र में समान अवसर देने का काम किया।

जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा ने साहू जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी राज करन पटेल, राम दीन पटेल, एड. अशोक वर्मा, प्रिंस वर्मा, राम जी मौर्य, पप्पू वर्मा, राम रतन वर्मा, राजू वर्मा , तरुण वर्मा, प्रबंधक रवि वर्मा आदि साथी गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel