बाप रे बाप…ये परसपुर है या लखनऊ का अमीनाबाद!

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस परसपुर गोण्डा- लाकडाउन के दौरान हर तरफ सुनसान पड़े रहने वाले कस्बों गलियों व सड़कों पर अब लाकडाउन खुलते ही धीरे धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है जो कि आने वाले समय में बड़े खतरे का संकेत है।बढ़ती हुई लोगों व वाहनों की भीड़ से आए दिन जाम

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस

परसपुर गोण्डा-


लाकडाउन के दौरान हर तरफ सुनसान पड़े रहने वाले कस्बों गलियों व सड़कों पर अब लाकडाउन खुलते ही धीरे धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है जो कि आने वाले समय में बड़े खतरे का संकेत है।बढ़ती हुई लोगों व वाहनों की भीड़ से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।

बाप रे बाप…ये परसपुर है या लखनऊ का अमीनाबाद!

बुधवार को परसपुर मुख्य बाजार में इसी भीड़ ने जाम का रूप ले लिया जो कि देर शाम तक काफी मशक्कत के बाद खत्म हो सका। इस दौरान जाम में फंसे हुए तमाम लोग परेशान रहे। भीड़ व जाम की स्थिति को देखकर कुछ यूँ लगा रहा था कि जैसे ये परसपुर न होकर लखनऊ की अमीनाबाद बाजार हो।

जहाँ इस जाम ने आम लोगों को परेशान किया वहीं परसपुर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। जाम की स्थिति में परसपुर बाजार का सबसे मुख्य बिन्दु भौरीगंज मोड़ जहाँ पर तीन तरफ से आवागमन हमेशा बना रहता है और जाम की स्थिति भी भयावह हो जाती है वहाँ पुलिस का एक भी सिपाही नहीं द

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel