
स्थगन आदेश को दरकिनार कर हो रहा है जमीन पर अवैध कब्जा
◆ज़मीनी विवाद के चलते भाई को मिल रही भाई द्वारा जान से मारने की धमकी ◆पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्रामसभा जुवारा में ज़मीनी विवाद के चलते राघवराम पुत्र त्रिवेनी को अपने भाई जगराम
◆ज़मीनी विवाद के चलते भाई को मिल रही भाई द्वारा जान से मारने की धमकी
◆पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्रामसभा जुवारा में ज़मीनी विवाद के चलते राघवराम पुत्र त्रिवेनी को अपने भाई
जगराम के पुत्र राजेश से जान से मारने की धमकी मिल रही है।जानकारी किए जाने पर प्रथम पक्ष के राघवराम पुत्र त्रिवेनी ने बताया कि हमारे पिता जी चार भाई थे।
जिनके नाम साठ बीघा पुस्तैनी जमीन थी।हमारे पिता जी के एक भाई और मेरे चाचा सुकई जिनकी न तो शादी हुई थी।और न ही उनकी कोई संतान थी।उनके नाम से पंद्रह बीघा खेत था।उनकी मौत के बाद उन के
जमीन को मेरे भाई जगराम द्वारा जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है।जिसको लेकर हम लोगो के बीच में ज़मीनी विवाद है।राघवराम ने बताया कि वर्ष 2009 में सुकई चाचा के मौत के बाद उनके हिस्से की पन्द्रह बीघे जमीन हम चारो लोगो के नाम से वरासत हुई थी।मगर जगराम ने कूटरचित ढंग से उक्त
जमीन को स्थगित करा दिया।और अपना कब्जा बताने लगे।जानकारी मिलने पर मैंने वर्ष 2010 में जिलाधिकारी बलरामपुर से इस की शिकायत की थी।तब से यह जमीन खाली पड़ी थी।इस जमीन पर किसी भी पक्ष का कोई भी कब्ज़ा नही था।मगर वर्ष 2020 के शुरुवात में पुनः मेरे भाई जगराम ने उक्त जमीन को जबरन कब्जा करने की
कोशिश की जिस को लेकर मैंने चार फरवरी 2020 को कमिशनरी से उक्त जमीन का स्टे ले लिया।जिस में यथास्थित बनाए रखने का आदेश हुआ था।इन सब बातों को व कमिशनरी द्वारा जारी आदेश को दरकिनार करते हुए मेरे भाई व उनके पुत्र राजेश एवं उन लोगो के
रिस्तेदार व अन्य लोगो द्वारा जबरन नौ अप्रैल को उक्त जमीन पर स्टे के बाद भी कब्जा कर चार बीघे खेत मे गन्ने की बुआई किए है।और शेष जमीन को जोतवाकर छोड़ दिए है।जब मैंने उस दिन उन लोगो को रोकना चाहा तो उन लोगो ने मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया।और मेरे घर
चढ़कर मुझे जान से मारने की धमकी दी।जिस से मैं काफी डरा सहमा हूँ।मैंने अपने साथ घटित इस घटना की थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।और कार्यवाही किए जाने की माँग की है।वही उक्त
जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के जगराम के लड़के राजेश का कहना है कि जमीन मेरी है।जिसके कागज़ात मेरे पास मौजूद है।मैं अपनी जमीन पर चाहे जो करूँ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List