
4 साल की बच्ची में कोरोना मिलने से हड़कम्प
एडीएम ने गांव को सील कराकर सैनिटाइज करने का दिया आदेश लंभुआ / सुल्तानपुर –लंभुआ क्षेत्र के गांव में 4 वर्षीय बालिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह तत्काल एसडीएम के नेतृत्व में सभी विभागों की टीम पहुंची और गांव को सैनिटाइज करके सील कराया गया। इसके
एडीएम ने गांव को सील कराकर सैनिटाइज करने का दिया आदेश
लंभुआ / सुल्तानपुर –
लंभुआ क्षेत्र के गांव में 4 वर्षीय बालिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह तत्काल एसडीएम के नेतृत्व में सभी विभागों की टीम पहुंची और गांव को सैनिटाइज करके सील कराया गया। इसके अलावा मरीज के घर के पांच अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया।
लंभुआ क्षेत्र के कामापुर गांव में चार वर्षीय प्रतिभा पुत्री अरविंद की जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार की सुबह एसडीएम विधेश कुमार, कोतवाल श्याम नारायन पांडे तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और गांव को सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद गांव में जाने वाले सभी रास्तों को सील किया गया। एसडीएम ने सफाई कर्मियों को गांव की साफ सफाई करने का निर्देश दिया और बताया कि कोरोना पॉजिटिव बालिका समेत 5 लोगों को 20 मई को क्वॉरंटीन सेंटर भेजा गया था। जांच के बाद 23 मई को बालिका पॉजिटिव पाई गई। इसी सिलसिले में रविवार को उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को क्वॉरंटीन सेंटर भेजा जा रहा है और जांच के लिए इनका सैंपल भी लिया गया है। एसडीएम ने गांव वालों को अपने-अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों को उनकी आवश्यकता की वस्तुएं प्रशासन गांव में ही उपलब्ध करवाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List