थाना कांट क्षेत्र में खेत में कुत्ता पहुंचने पर दबंगों ने पीड़ित को पीट कर घर को लगाई आग।

थाना कांट क्षेत्र में खेत में कुत्ता पहुंचने पर दबंगों ने पीड़ित को पीट कर घर को लगाई आग।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर परमानंद पांडे, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार। शाहजहाँपुर। प्रधानमंत्री द्वारा लाक डॉऊन में ढील देने के कारण परिणाम भी सामने आने लगे हैं, थाना कांट के नगर पंचायत कांट के मोहल्ला केले बाली चौपाल टिकरी निवासी रिजवान पुत्र अली भुराद

मौके पर पहुंचे सीओ सदर परमानंद पांडे, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
                   

शाहजहाँपुर।

प्रधानमंत्री द्वारा लाक डॉऊन में ढील देने के कारण परिणाम भी सामने आने लगे हैं, थाना कांट के नगर पंचायत कांट के मोहल्ला केले बाली चौपाल टिकरी निवासी रिजवान पुत्र अली भुराद ने थाना अध्यक्ष कांट को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि वह नगर पंचायत के टिकरी मोहल्ले में रहता है पास में ही यामीन आमीन का खेत है बो दबंग प्रकार के ब्यकित है बो उसे बरावर परेशान करते रहते है।

आज सुबह  6 बजे मेरा कुत्ता उनके खेत में पहुँच गया जिससे बो लोग गेट पर आकर मुझे और मेरी माँ को गंदी गंदी गालिया देने लगे बिरोध करने पर मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले करते हुए निकल गए  जिससे जरूरी समान पांच हजार रूपये तीन बकरी गेंहू आदि जलकर राख हो गए।

अग्निकांड की सूचना पाकर चेयरमैन पति इदरीस खाँ और उनके पुत्र शोयब खाँ मौके पर पहुँच कर पीड़ित  के लिए जरूरी राहत समाग्री सामान गेहूं और रहने की व्यवस्था करवाई  वहीं कांट पुलिस ने तुरंत देर ना करते हुए आरोपी अमीन पुत्र अहमद उल्ला यामीन पुत्र अमीन खाँ नासिर पुत्र अमीर हसन नट्टू पुत्र अजमत फिरोज खाँ पुत्र अमीर खाँ नूर मियां पुत्र सबिदराज नईम पुत्र अजमत निवासी केले बाली चौपाल सहित एक अज्ञात पर धारा 147.323,504 ,436,429 में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया गया है हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया सुबह सभी को जेल भेज दिया जायेगा इस दौरान मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार सीओ परमानंद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कांट वीरेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक राकेश सिंह फुल स्टाफ मौजूद रहा ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel