लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण ।

लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण ।

लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण । 80 गैस कनेक्शन धारकों का फ्री में आया उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर हुआ ब्लैक । गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को धोखा देकर सरकार को लगा रहे चूना। सरस राजपूत( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर भदोही । उत्तर

लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण ।

80 गैस कनेक्शन धारकों का फ्री में आया उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर हुआ ब्लैक ।


गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को धोखा देकर सरकार को लगा रहे चूना।



सरस राजपूत( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण पट्टी मे भारत गैस एजेन्सी मे ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा। ग्रामीणों का आरोप है गौरव भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी और दलालों की मिलीभगत से हमारा उज्जवला योजना गैस का कनेक्शन हमें ना देकर दूसरे ब्लेक कर दिया गया है । कनेक्शन धारकों का कहना है कि हमारा गैस कनेक्शन हो चुका है हमे पता भी नही है । और अभी तक हम गरीबों का न गैस टंकी मिला है न ही गैस चूल्हा । वही महजूदा निवासी गुड्डू गौतम ने बताया कि एक बार नहीं कई बार हम लोग गैस एजेंसी के कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं लेकिन अभी तक हमें कोई सफलता नहीं मिली है ।

लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण ।

एजेंसी में बैठे कर्मचारी कभी बिजली कटौती तो कभी सर्वर की समस्या बताकर भगा देते हैं । गुड्डू गौतम का आरोप है की यहा के मालिक गौरव गौतम भी इस बात का ध्यान नहीं दे रहे हैं । इनसे हमने कई बार गुहार लगाया है ।भारत में कोरोना वैश्विक महामारी में गरीबो को राहत देने के लिए सरकार ने उज्जवला योजना के सभी कनेक्शन धारकों 3 महीने में फ्री गैस देने को कहा है। जब इन कार्ड धारको का प्रथम किस्त का पैसा इनके बैंक खाते में आया तो हलचल मच गई तब इन्हें समझ में आया कि हमारा गैस कनेक्शन गौरव भारत गैस एजेंसी में हुआ है । जब यहां आकर कनेक्शन धारकों ने गौरव भारत गैस एजेंसी के कर्मचारियों से कहा कि हमारा कनेक्शन आप के एजेंसी में हुआ है तो कर्मचारी ने अपना पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि यहां पे किसी का कोई कनेक्शन नहीं हुआ है । ग्रामीणों ने हंगामा सुरु कर दिया हंगामे की सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो मीडिया से बातचीत करते हुए सभी कनेक्शन धारकों ने आपबीती सुनाई । गैस एजेंसी पर हंगामा की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे प्रबंधक

लक्ष्मण पट्टी के गौरव भारत गैस एजेंसी में हो रहा है उज्वला गैस योजना को लेकर गरीबों का शोषण ।

गौरव गौतम ने कहा कि यह ।मामला मेरे संज्ञान में पहली बार आया है । हम इस मामले को एक सप्ताह के अंदर जितने भी हमारे यहाँ से कनेक्शन हुए होंगे उनका सामान हम दे देंगे । और जो भी बिचौलिया बनकर कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने के लिए हम जिला प्रशासन से गुहार लगाएंगे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel