
मामूली कहासुनी पर चाकू से वार कर किशोर को किया घायल ।
मामूली कहासुनी पर चाकू से वार कर किशोर को किया घायल । राज कुमार सिंह( रिपोर्टर) हरहुआ,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव निवासी संदीप 18 वर्ष सोमवार को अपरान्ह 3 बजे राशन लेने गया था वहीं पर वह अपने ही गांव के राशन लेने आये सरताज के साथ मोबाइल देखने लगा इसी बीच
मामूली कहासुनी पर चाकू से वार कर किशोर को किया घायल ।
राज कुमार सिंह( रिपोर्टर)
हरहुआ,वाराणसी।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव निवासी संदीप 18 वर्ष सोमवार को अपरान्ह 3 बजे राशन लेने गया था वहीं पर वह अपने ही गांव के राशन लेने आये सरताज के साथ मोबाइल देखने लगा इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर हाथापाई होने लगा वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग कर घर वापस भेज दिया।
शाम को सरताज संदीप के घर गया और उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल संदीप चीखने चिल्लाने लगा तो काफी संख्या में गांव के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकला। घायल का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया जिसे चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List