
चौरी के बिगही गाँव के तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत ।
चौरी के बिगही गाँव के तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत । संजय उपाध्याय( रिपोर्टर ) चौरी भदोही । घर से मछली पकड़ने के लिये निकले एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगही गाँव का है। बालक बिगही गाँव निवासी सिकन्दर
चौरी के बिगही गाँव के तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत ।
संजय उपाध्याय( रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
घर से मछली पकड़ने के लिये निकले एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगही गाँव का है। बालक बिगही गाँव निवासी सिकन्दर चौहान का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार था। बताते चले की घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि आदित्य सुबह अपने पिता सिकंदर चौहान के साथ तालाब मे मछली पकड़ने के लिए घर से निकला हुआ था।

जब सिकंदर चौहान तालाब में मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी मे उतरा तो तालाब के किनारे आदित्य बैठकर मछलियों को बिनकर इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान वह कब फिसल कर तालाब में जा गिरा किसी को पता नही चल पाया । और गहरे पानी में चले जाने के कारण आदित्य तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मृत्यू हो गई । मृतक पाॅच बहनों मे इकलौता था। आदित्य के मौत की घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List