नाबालिक को लात घूसों से पीटा

नाबालिक को लात घूसों से पीटा

रिपोर्ट-सनी गोस्वामी र्सैनंगज/भिठौरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सेमरहटा गांव निवासी राम संजीवन पुत्र गोबर्धन मौर्य ने हुसैनंगज थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका नाती किशन पुत्र बीरेंद्र मौर्य गांव में सुबह कुएं पर नहा रहा था तभी गांव के ही एक युवक द्वारा मेरे नाती को मारा पीटा गया।जिसमें प्रार्थी के

रिपोर्ट-सनी गोस्वामी

र्सैनंगज/भिठौरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सेमरहटा गांव निवासी राम संजीवन पुत्र गोबर्धन मौर्य ने हुसैनंगज थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका नाती किशन पुत्र बीरेंद्र मौर्य गांव में सुबह कुएं पर नहा रहा था

तभी गांव के ही एक युवक द्वारा मेरे नाती को मारा पीटा गया।जिसमें प्रार्थी के नाती द्वारा बताया गया कि मेरे चकरोड़ से ही कुछ लोगों ने खेतों तक नाली निकाल ली थी जिसमें वह लोग आज खेतों पर पानी लगाए थे

अचानक किसी तरह से नाली कट गई और पानी भूसे में चला गया तभी जब मेरा नाती किशन कुएं पर नहा रहा था तभी गांव के सचिन सिंह पुत्र रामदास सिंह द्वारा मुझे बातों ही बातों में मारा पीटा और गाली गलौज करके निकल गया जिसपर मैं व मेरे परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel