
मानव सेवा की पर्याय बन चुकी सखी
मानव सेवा की पर्याय बन चुकी सखी फतेहपुर ,मानव सेवा समिति की टीमें न सिर्फ फतेहपुर बल्कि कानपुर, प्रयागराज,बांदा कौशाम्बी,आदि जिलो मे पूरी निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ इस वैश्विक महामारी मे भारत सरकार के संकल्प के साथ तन,मन,धन से देशवासियों की सेवा कर समाजसेवा एवम देशसेवा का परिचय दे रही है।समिति की प्रबंधक
मानव सेवा की पर्याय बन चुकी सखी
फतेहपुर ,मानव सेवा समिति की टीमें न सिर्फ फतेहपुर बल्कि कानपुर, प्रयागराज,बांदा कौशाम्बी,आदि जिलो मे पूरी निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ इस वैश्विक महामारी मे भारत सरकार के संकल्प के साथ तन,मन,धन से देशवासियों की सेवा कर समाजसेवा एवम देशसेवा का परिचय दे रही है।समिति की प्रबंधक नमिता सिंह ने संलग्न सभी टीमो का आभार व्यक्त करते हुए कहा किआज भारत देश बीमार है और भारत माता की देखभाल हमारा परम कर्तव्य है और हमें अपने कर्तवयों को हर स्थिति में पूर्ण करना है।इसी क्रम मे कोरोना आहट की शुरुआत से अब तक लगातार आवश्यक्तानुसार सेवाएं(जागरुक्ता,राशन वितरण,सेनेटाइजिंग,साफ सफाई,मास्क निर्माण,स्वाभिमानी गरीबों को रोजगार मुहैया कराना,एवं मास्क वितरण )मुहैया कराई जा रही है।समित आपसी सहयोग सै धन संचय कर इन सेवा कार्यों को अंजाम दे रही है।समिति के सहयोगी जन गंगानगर की अर्चना देवी,सरिता सिह,शिवदेवी अगरहरी(सीमा)संतोष कुमार सिह,नगमा परवीन,पूनम शुक्ला,जकिया आदि अपने अपने जनपदो मे कार्य कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List