ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को किया जागरूक

ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को किया जागरूक

संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत गोण्डा-विकासखंड बभनजोत अंतर्गत न्याय पंचायत हथियागढ़ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडे ने हथियागढ़ बाजार व मजरों मे जाकर कोरोना वायरस को लेकर गांव के लोगो को लगातार छठवें दिन मिनी लाउडस्पीकर से अलाउंस करके जागरूक किया गया । कोरोना वायरस के बचाव छोटी छोटी सावधानी अपना कर हम

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा-
विकासखंड बभनजोत अंतर्गत न्याय पंचायत हथियागढ़ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडे ने हथियागढ़ बाजार व मजरों मे जाकर कोरोना वायरस को लेकर गांव के लोगो को लगातार छठवें दिन मिनी लाउडस्पीकर से अलाउंस करके जागरूक किया गया ।

कोरोना वायरस के बचाव छोटी छोटी सावधानी अपना कर हम सभी लोग इस बिमारी को फैलाने से रोक सकते है कोरोना वायरस से स्वय जागरूक रहे और अपने परिवार को जागरूक करे इसके लिये साफ सफाई का खास ध्यान देने का जरूरत है ।

प्रधान मनीष कुमार पांडे ने बताया कि मेरे द्वारा गांव में लोगों को सैनिटाइजर कराया गया राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन वितरित किया गया और उन्होंने कहा एक मी दूरी से बात चीत करे हाथ न मिलाये और एक दुसरे को छुने से परहेज करे तथा बैंकों, राशन व रोजमर्रा की दुकानें पर ज्यादा भीड़ ना लगाएं बिना वजह के ग्राम पंचायत कोई भी व्यक्ति सड़क पर ना घूमें। पवन कुमार गुप्ता ,मोनू गुप्ता, पवन कुमार पांडे ,उमेश पांडे,ओमप्रकाश वर्मा, सोनू वर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel