मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर ।

मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर ।

मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर । अनिल कुमार( रिपोर्टर ) मोढ भदोही। जनपद के कुछ बैंको पर सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है तो कुछ बैंक पर कुछ लोग है जो शासन – प्रशासन के नियम को मानना ही धर्म समझते है। वैसे सभी को चाहिए

मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर ।

अनिल कुमार( रिपोर्टर )

मोढ भदोही। जनपद के कुछ बैंको पर सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है तो कुछ बैंक पर कुछ लोग है जो शासन – प्रशासन के नियम को मानना ही धर्म समझते है। वैसे सभी को चाहिए कि शासन के द्वारा बताये गये नियम को पालन करके सरकार के कार्यों में सहयोगी साबित हो। ऐसे ही मोढ क्षेत्र के सियरहा मे यूनियन बैंक व मोढ काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक मे लोगों के लिए वहा के शाखा प्रबंधक और मोढ चौकी प्रभारी सूनील कुमार यादव एक प्रेरणादायक साबित हो रहे है ।

मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर ।

जहां पर बैंक मे पूरे रूप से सामाजिक दूरी के नियम को पालन करने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले की आज सियरहा यूनियन बैंक व काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक शाखा मोढ के मैनेजर द्वारा बताया गया की बैंको पर ज्यादा भीड़ इसलिये है की इस बार कई योजनाओं का पैसा जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, जन धन योजना का पैसा सरकार द्वारा भेजा गया है ।जिससे सभी ग्राहक बैंक से पैसा निकालने के लिये एक बडी भीड़ का जमावड़ा कर रहे है ।

मोढ के काशी गोमती व यूनियन बैंक में दिखा सामाजिक दूरी का असर ।

लेकिन मौके पर पहुंचे मोढ चौकी प्रभारी सूनील कुमार यादव और कांस्टेबल अनिल कुमार आदि ने बैंक ग्राहको से सोशल डिस्टेंसिंग बना कर खडे होने की अपील किये तो बैंक ग्राहको ने बैंक के पास बने गोले में ही खडे रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे । और कुछ लोग जब जल्दबाजी दिखाते है तो उनको मोढ चौकी प्रभारी सूनील कुमार यादव नियम न तोडने की बार- बार अपील करते है। इस तरह के नियम को मानना कही न कही बैंक कर्मचारी के साथ – साथ आम आदमी के लिए भी सहायक साबित होगा। और सभी को सरकार द्वारा बताये गये निर्देश को मानते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel