गोपीगंज में कबाड की दुकान में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी।

गोपीगंज में कबाड की दुकान में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी।

गोपीगंज में कबाड की दुकान में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी। उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) गोपीगंज भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के मिर्ज़ापुर रोड पर कालीदेवी प्राइमरी स्कूल के बगल कबाड़ी की दुकान में रहस्यमय परिस्थिति में लगी आग हजारों का हुआ नुकसान। पुलिस जुटी है आग लगने का

गोपीगंज में कबाड की दुकान में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी।

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

गोपीगंज भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के मिर्ज़ापुर रोड पर कालीदेवी प्राइमरी स्कूल के बगल कबाड़ी की दुकान में रहस्यमय परिस्थिति में लगी आग हजारों का हुआ नुकसान। पुलिस जुटी है आग लगने का कारण जानने में। जानकारी के अनुसार रामनारायण साहू निवासी पसियांन मोहाल गोपीगंज एक ब्यक्ति की खाली जमीन को लेकर वही पर कबाड़ रखकर कार्य करता है। और लाॅकडाऊन होने की वजह से कोई वहां पर रहता नही था। मंगलवार को आग लगने के बाद लोगों ने फोन करके फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया। लेकिन फायर बिग्रेड की गाडी आने के पहले नगर पालिका की खड़ी टैंकर को पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने अपने कर्मचारियों को भेजकर आग पर काबू पाने का प्रयास कराया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती काफी कबाड़ जलकर राख हो चुका था लेकिन फिर भी किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी कोतवाली में दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी इन्चार्ज दयाशंकर ओझा ने मामले की जांच में लगे है कि आग कैसे लगी। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह आग साजिश के तहत लगी या किसी अन्य कारण से। वैसे गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढने लगती है।सूत्रों से जानकारी हुई कि जमीन के मालिक ने कई महीनों पूर्व ही जमीन खाली करने को कहा था पर वह आनाकानी करता रहा। बताते चले कि इसके पहले भी कबाड़ की दुकान में आग लग चुकी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel