महराजगंज राईस मिल एसोसिएसन गरीबों और राहगीरों की मदद को आया आगे।

महराजगंज राईस मिल एसोसिएसन गरीबों और राहगीरों की मदद को आया आगे।

महराजगंज राईस मिल एसोसिएसन गरीबों और राहगीरों की मदद को आया आगे। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना वायरस से लडने के लिए पुरे भारत एकजुट है। और इसी का उदाहरण देश के विभिन्न जगहों पर देखा जा रहा है कि लोग दिल खोलकर सहयोग कर रहे है। चाहे प्रशासन हो या आम समाजसेवी सभी

महराजगंज राईस मिल एसोसिएसन गरीबों और राहगीरों की मदद को आया आगे।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। कोरोना वायरस से लडने के लिए पुरे भारत एकजुट है। और इसी का उदाहरण देश के विभिन्न जगहों पर देखा जा रहा है कि लोग दिल खोलकर सहयोग कर रहे है। चाहे प्रशासन हो या आम समाजसेवी सभी भारत के इस संकट की घडी में देश के साथ है। और यथासंभव लोग दूसरों की मदद को आगे आ रहे है। सोमवार को राइस मिल के मालिकों ने गरीब और राहगीरों के लिए सहयोग का कार्य शुरू किया। आयोजकों ने बताया कि दिन में 12 बजे से स्टाक रहने तक होगा भोजन पैकेट का वितरण कोरोना से जूझते पलायन करते राहगीरों के लिए खासकर महराजगंज राईस मिल संचालको ने खाने का प्रबंध किया है। दोपहर के 12 बजे से भोजन का स्टॉक रहने तक प्रतिदिन पीड़ितो को भोजन उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर खाद रसद विभाग से जिला खाद्य वितरण अधिकारी श्याम जी मिश्रा के अलावा राईस मिल एशोसिएशन के अनिल मिश्रा, मंशा राम जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, शिव शंकर जायसवाल ने अनवरत जरूरतमंदो के सहयोग को हर संभव मदद के लिए ख़ड़े रहने की बात कही। मंडी समिति के संजय कुमार पांडेय,क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुरेश सिंह मौके पर उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel